भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़। छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से संसद भवन नई दिल्ली में आज मुलाकात की तथा उ...
भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।
छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से संसद भवन नई दिल्ली में आज मुलाकात की तथा उन्हें राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव से निर्मित चिंताजनक स्थिति के बारे में जानकारी दी।सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस का संक्रमण अभी बहुत तेजी से फैलता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में मौतों से लोगों में दहशत तथा चिंता व्याप्त है।
सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए lockdown लागू किया लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है। सितंबर महीने के पहले सप्ताह से यहां कोरोना से संक्रमित होकर लोगों की मौत होने की संख्या काफी अधिक बढ़ गई है, वही हर दिन 3 हजार से अधिक नए संक्रमित मिल रहे हैं। सांसदों ने छत्तीसगढ़ राज्य सरकार को इस महामारी को रोक पाने मैं विफल बताया। भाजपा के सांसदों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 40,000 से अधिक हो गई है।
सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से छत्तीसगढ़ राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक पुख्ता करने तथा महामारी के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए प्रभाव कारी व्यवस्था करने हेतु निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को छत्तीसगढ़ राज्य को वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए संसाधनो तथा सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया तथा आभार व्यक्त किया।सांसदों ने कहा कि इस तरह के निर्देश दिए जाने चाहिए कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग हो सके। कहीं किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सांसदों ने बताया कि कई जगह लापरवाही की वजह से महामारी से निपटने के लिए शासन के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है।
सांसदों के इस प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री सांसद सुनील सोनी रायपुर, सांसद विजय बघेल दुर्ग लोकसभा क्षेत्र, सांसद मोहन मंडावी कांकेर,सांसद गोमती राय रायगढ़, सांसद संतोष पांडे राजनांदगांव, सांसद गुहाराम अजगले जांजगीर इत्यादि शामिल थे। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ की चिंताजनक हालत से अवगत कराने के लिए क्षेत्र के सांसदों के प्रति आभार व्यक्त किया है।