भिलाई नगर रेलवे स्टेशन फिर अपराधियों की गिरफ्त में, सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने वाल रेलिंग को किया पार भिलाई । असल बात न्यूज़। भिलाई नग...
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन फिर अपराधियों की गिरफ्त में, सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने वाल रेलिंग को किया पार
भिलाई । असल बात न्यूज़।
भिलाई नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र फिर अपराधियों की गिरफ्त में रहा है। स्टेशन परिसर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लॉक डाउन के कारण स्टेशन में यात्री नहीं है। तो अपराधी रेलवे के सामानों की चोरी करने में लगे हैं।
भिलाई के लोगों को याद होगा आज से करीब 20 साल पहले रेलवे ने पोरस रेलवे स्टेशन से मौर्य टॉकीज तक अपने सीमा क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए 44 फुट ऊंची लोहे की फेंसिंग लगाई थी। माफिया के लोगों और अपराधियों ने एक 2 वर्ष भीतर मैं ही यह पूरा फेंसिंग साफ कर दिया और उसका लोहा कहां गया किसी को पता ही नहीं चला। शायद ही अब यही सिलसिला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन पर शुरू हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर रेलवे स्टेशन की बाउंड्री वाल निर्धारित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने दीवाल पर लोहे की फेंसिंग लगाई है। अपराधियों ने इसे पार करना शुरू कर दिया है। कुछ स्थानों पर इसे पार भी कर दिया गया है।
इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से जीआरपी अथवा आरपीएफ के जवान को तैनात किए जाने की मांग बड़े लंबे समय से की जा रही है।