स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोस्टर व स्लोगन, देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन’ भिलाई . असल ब...
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोस्टर व स्लोगन, देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन’
भिलाई . असल बात न्यूज़
स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई मे एनएसएस इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ई-पोस्टर , ई-स्लोगन, ई-देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम आयोजन के लिये डाॅ. दीपक शर्मा सीओओ स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्तवी महाविद्यालय, डाॅ. मोनिशा शर्मा सीओओ श्री शंकराचार्य काॅलेज आॅफ नर्सिंग ने कहा इस प्रकार के आायोजन से विद्यार्थी देश की सांस्कृतिक परंपराओं और सामरिक उपलब्धियों से परिचित होते है। उन्होनें सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
प्राचार्य डाॅ. हंसा शुक्ला ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुये कहा हम भाग्यशाली है जो आजादी की हवा में सांस ले रहे है और वैज्ञानिक उपलब्धियों के युग में जीवन यापन कर रहे हैं। आज सम्पूर्ण विश्व भारत की ओर सांस्कृतिक व वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिये देख रहा हैं। इन प्रतियेागिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों में देश प्रेम की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुये एनएसएस प्रभारी दीपक सिंह ने कहा देश को आजादी के 74 वर्ष पूर्ण हो चूके है इसी उपलक्ष्य में स्लोगन, -‘‘आजाद भारत विश्वगुरू’’, पोस्टर- आत्म निर्भर स्वतंत्र भारत, देशाभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिससें विद्यार्थी आजादी के सात दशक में देश की उपलब्धियो एवं देश के विकास हेतु अपनी रचनात्मकता को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रस्तुत करें।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार है-
स्लोगनः- प्रथम - संयुक्ता पाड़ी - एम.एड.-प्रथम सेमेस्टर द्वितीय - परिजात श्रीवास्तव - बी.एस.सी. बायोटेक्नोलाॅजी प्रथम वर्ष तृतीय - दिव्या बाड़े - बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर सांत्वना -उपासना राय बी.एड.।
पोस्टर:- प्रथम - रंजीता गैनी - एम.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर गणित द्वितीय - (1) अनिमेश अधिकारी - बी.बी.ए.तृतीय सेमेस्टर (2) शुभी बाजपेयी - बी.काॅम.अंतिम वर्ष तृतीय - दिव्या बाड़े - बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर सांत्वना - संयुक्ता पाड़ी एम.एड.।
देशभक्ति गीत प्रतियोगिताः- प्रथम - शैलेश साहू बी.पी.एड. द्वितीय सेमेस्टर द्वितीय - (1) संयुक्ता पाड़ी - एम.एड.द्वितीय सेमेस्टर (2) पूजा सिंग बी.बी.ए.द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान - कोमल कुमारी - बी.पी.एड. द्वितीय सेमेस्टर, सांत्वना - गौरी तिवारी - बी.काॅम-तृतीय वर्ष।
कार्यक्रम की निर्णायक डाॅ. सुनीता वर्मा विभागाध्यक्ष हिन्दी, डाॅ. अजीता सजीत स.प्रा. वाणिज्य, स.प्रा. मीना मिश्रा विभागाध्यक्ष गणित थी। प्रतियोगिता में अंचल के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाॅ. स्वाति पाण्डेय स.प्रा. शिक्षा विभाग एवं स.प्रा. पूजा सोढ़ा वाणिज्य ने विशेष योगदान दिया।