छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है.पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक आ गई है और इस मौसम में कोरोन...
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर विकराल रूप लेता जा रहा है.पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश होने के बाद मौसम में ठंडक आ गई है और इस मौसम में कोरोना का संक्रमण अधिक फैलने की आशंका पहले से जताई गई है. आज 700 से अधिक में कोरोना पॉजिटिव मिले इतनी अधिक संख्या में इस राज्य में पहली बार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.राज्य में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज रायपुर जिले में 201 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
कोरोना का कहर दुर्ग जिले में भी लगातार बढ़ता जा रहा है।दुर्ग जिले में आज 105 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए
दुर्गा । असल बात न्यूज़
एक पुरुष स्ट्रीट 5 शांति नगर भिलाई से, दो पुरुष कुम्हारी दुर्ग से, एक महिला वृंदा नगर से, एक महिला स्ट्रीट 8 सेक्टर 11 चंद्रशेखर आजाद नगर खुर्सीपार भिलाई से, एक महिला स्मृति नगर से, एक पुरुष शिवपुरी जामुल से, एक पुरुष कैलाश नगर भिलाई से, दो पुरुष और दो महिला अरस नारा बस्ती से, दो पुरुष रामनगर भिलाई से, एक पुरुष पुरई से, एक पुरुष और एक महिला रामनगर भिलाई से, एक महिला सेक्टर 11 स्ट्रीट 8 से, एक महिला जोन 2 वार्ड नंबर 34 खुर्सीपार भिलाई से,एक महिला स्टील नगर भिलाई से,एक महिला हाउसिंग बोर्ड बैकुंठ धाम, एक पुरुष सेक्टर 5 स्ट्रीट 14 भिलाई से, एक महिला सक्टर 4 स्ट्रीट 13 से, एक महिला चौहान ग्रीन वैली, दो महिला और एक पुरुष अरुण नगर दुर्ग से, एक 62 वर्षीय वृद्ध अमलई पारा भिलाई से, एक पुरुष और एक महिला हाउसिंग बोर्ड दुर्ग से, एक पुरुष मैत्री कुंज रिसाली से, एक 77 वर्षीय वृद्ध सिंधिया नगर दुर्ग से, एक पुरुष स्ट्रीट 11 सेक्टर 10 से, एक 78 वर्षीय वृद्ध लुचकी पारा दुर्ग से, छह पुरुष दानिया बोरी से, एक महिला ग्राम अहेरी ब्लॉक धमधा से और अन्य कोरोना संक्रमित जिले के दूसरे भागों में पाए गए।
कोरोना मरीज पाये जाने पर सम्बंधित क्षेत्र कन्टेन्मेंट जोन घोषित
दुर्ग जिले के कातुलबोर्ड स्टील कालोनी वार्ड नं. 60, पटवारी हल्का नंबर 20, राजस्व निगम मंडल तितुरडीह, तहसील दुर्ग, ग्राम बोरसी, पटवारी हल्का नंबर 23, राजस्व निगम मंडल कसारीडीह, तहसील दुर्ग, ग्राम अमलेश्वर, पटवारी हल्का नंबर 5, तहसील पाटन, जिला दुर्ग में नया कोरोना पाॅजिटिव केस पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के परिणामस्वरूप कन्टेनमेंट जोन में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जावेगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ ही निर्देशानुसार सेम्पल की जांच की जायेगी।