पाटन विकासखंड में गौठानो की स्थिति का जायजा लेने अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर पाटन दुर्ग असल बात न्यूज़ जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारिय...
पाटन विकासखंड में गौठानो की स्थिति का जायजा लेने अधिकारियों की टीम पहुंची मौके पर
पाटन दुर्ग असल बात न्यूज़
जिला पंचायत के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने पाटन विकासखंड के विभिन्न गांव में दौरा कर वहां गौठान की स्थिति का निरीक्षण किया. इस टीम में शामिल अधिकारी केसरा , बोरेंडा, साकरा तथा सिकोला गांव पहुंचे। केसरा गांव में गोठन के क्षतिग्रस्त शेड को सुधारने का निर्देश दिया गया। सभी गांव में पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करने को कहा गया है।
इस टीम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सच्चिदानंद आलोक, जनपद पंचायत के सीईओ मनीष साहू, एसडीओ,, सभी इंजीनियर इत्यादि शामिल थे।