Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कोहका क्षेत्र में हो रहे अवैध प्लाटिंग को निगम के दस्ते ने ढहाया

  Illegal plotting was being done in 03 acres of Kohka area, action of corporation 2cb2e37c-9f19-4976-a033-da885249e73c .jpg 161.4kB 52ae542...

Also Read

 


  • भिलाईनगर . असल प्रकाश न्यूज़.
  •  नगर पालिक निगम भिलाई के कोहका क्षेत्र के अंतर्गत अवैध रूप से प्लाटिंग किए जाने की सूचना प्राप्त होने पर जोन क्रमांक 01 के वार्ड 09 न्यू आर्यनगर में अनाधिकृत रूप से मुरूम से निर्माण किए गए मार्ग संरचना को जेबीबी से ध्वस्त कर मूल स्वरूप में तब्दील किया गया। गया। मौके से 5 हाइवा मुरम जप्त किया गया। निगम भिलाई द्वारा अवैध निर्माणकर्ता, अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने के लिए कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग और शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करने वालों पर बेदखली की कार्रवाई की गई है। निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अवैध प्लाटिंग, अवैध कब्जा और अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी जोन आयुक्तों को दिए गए हैं जिन पर जोन आयुक्त जोन क्रमांक एक सुनील अग्रहरि के निर्देशन में आज कोहका क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई है। निगम का अमला छत्तीसगढ़ नगर और ग्राम निवेश अधिनियम 1973 की धारा 37 के विभिन्न उप नियमों के प्रावधानों के तहत और छत्तीसगढ़ नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 308 के तहत न्यू आर्यनगर क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे प्लाटिंग की रोकथाम करने वाले निगम के अधिकारी। / कर्मचारी पहुंचे और मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। वार्ड 09 के न्यू आर्यनगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत मिलने पर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और कार्यवाही शुरू की! इस दौरान मौके पर कोई व्यक्ति सामने नहीं आया जिसके कारण मैदान मालिक का नाम पते की जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी, जिसकी जांच की जा रही है। जोन 01 सहायक राजस्व अधिकारी शरण दुबे ने बताया कि वार्ड 09 कोहका क्षेत्रांतर्गत न्यू आर्यनगर में अवैध प्लाटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम 02 जेसीबी और 02 हाइवा के मौके पर कार्यवाही करने पहुंची! लगभग 3 एकड़ जमीन पर मुरूम से मार्ग संरचना बनाकर अवैध प्लाटिंग की तैयारी की जा रही थी, जिसे जेसीबी से ध्वस्त करते हुए मूल स्वरूप तब्दील किया गया और मौके से 6 ट्रिप मुरूम जप्त किया गया। अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग में बेदखली की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अरविंद शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, ब्रेकफोड़ दिस्टा की टीम सहित निगम भिलाई के अन्य अधिकारी (कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे)। जिसे जेसीबी से ध्वस्त करते हुए मूल स्वरूप तडील किया गया और मौके से 6 ट्रिप मुरूम जप्त किया गया। अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग में बेदखली की कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अरविंद शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, ब्रेकफोड़ दिस्टा की टीम सहित निगम भिलाई के अन्य अधिकारी (कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे)। जिसे जेसीबी से ध्वस्त करते हुए मूल स्वरूप तडील किया गया और मौके से 6 ट्रिप मुरूम जप्त किया गया। अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग में बेदखली की कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता अनिल सिंह, उप अभियंता अरविंद शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, ब्रेकफोड़ दिस्टा की टीम सहित निगम भिलाई के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.