दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में 5042 लोगों की टेस्टिंग, 124 positive मिले. रायपुर शहर से सटे इलाकों में अधिक फैला यहां संक्रमण, बाहर से आन...
दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में 5042 लोगों की टेस्टिंग, 124 positive मिले. रायपुर शहर से सटे इलाकों में अधिक फैला यहां संक्रमण, बाहर से आने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक रही. इस विकासखंड के अमलेश्वर ग्राम पंचायत क्षेत्र में आज एक ही परिवार के 3 लोग कोरोना positive मिले हैं. बताया जाता है कि यह स्वयं पेशे से चिकित्सक हैं. पति पत्नी corona p0itive मिले हैं.
दुर्ग .पाटन असल बात इमेज.
दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण ने कहर ढाया है. यहां अभी तक 124 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. वही 4 लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस विकासखंड में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट mode पर है. टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है.
पाटन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र भी है और शुरुआती दौर में कोरॉना का संक्रमण यहां अधिक फैलता नजर आया था. बाद में यह कुछ हद तक नियंत्रित हुआ लेकिन अभी भी corona के नए पॉजिटिव मरीज यहां लगातार मिल रहे हैं.
पूरे देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टेस्टिंग पर अधिक जोर दिया जा रहा है ताकि मरीजों की समय परअधिक से अधिक पहचान की जा सके. इस विकासखंड में भी पहले जहां मई महीने तक यहां सिर्फ 30 -40 लोगों की टेस्टिंग हो रही थी अब इसे बढ़ाया गया है. अब यहां प्रतिदिन 300 से अधिक टेस्टिंग की जा रही है.इस काम के लिए यहां लैब टेक्नीशियन की संख्या बढ़ाई गई है वहीं अन्य लोगों को भी प्रशिक्षित किया गया है तथा इस काम में लगाया गया है.. इस विकासखंड के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर आशीष शर्मा ने इस बारे में हमें जानकारी देते हुए बताया कि corona को लेकर लोगों में डर भी है और लोग अधिक से अधिक टेस्टिंग कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से हम लोगों ने भी जोर दिया कि अस्पताल में अधिक संख्या में टेस्टिंग होनी चाहिए..
उन्होंने बताया कि पाटन विकासखंड के नगर पंचायत क्षेत्र में अटारी गांव में 526 से अधिक लोगों की टेस्टिंग की गई थी जिसमें 23 लोग positive पाए गए थे. इन सभी का इलाज कराया गया और सभी की स्थिति अभी ठीक है. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बताया जाता है इस गांव में रायपुर से कोई संक्रमित होकर यहां आया था जिसके बाद इतने अधिक लोग कोरोना पालिटी हो गए.