Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेजर बैंगलोर के मैच में आईपीएल सट्टा खिलाते दो गिरफ्त में,चार बैंक अकाउंट में 364522/रू. सीज,घर में ही चला रहे थे आईपीएल मैचों पर दांव लगवानेका खेल

  छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही  थाना मोहन नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे ऑन लाईन आईपीएल सट्टा ध्वस...

Also Read

 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 के तहत दुर्ग पुलिस की कार्यवाही

 थाना मोहन नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रहे ऑन लाईन आईपीएल सट्टा ध्वस्त

 मोबाईल फोन पर लगा रहे थे आईपीएल मैंचो पर बड़े पैमाने पर दांव। 

 चार बैंक अकाउंट में आईपीएल सट्टे के लिए प्राप्त कुल रकम 364522/रू. सीज। 

 कुल 08 नग मोबाईल, 08 सिम कार्ड एवम एक सेमसंग टीवी जप्त 

 बुकी बनकर वेबसाइट के माध्यम से एकाउंट बनाकर लोगों को आईपीएल सट्टा खेलने के लिए दिये जा रहे थे ऑन लाईन एकाउंट

 प्रदेश भर से एवम बाहरी राज्यों से लोग लगा रहे थे ऑन लाईन आईपीएल मैंचो में बाजी। 

 दुर्ग सिविल टीम एवम थाना मोहन नगर की संयुक्त कार्यवाही 

दुर्ग, भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

दुर्ग भिलाई शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने का अपराध बढ़ता जा रहा है। अभी आईपीएल के मैच हो रहे हैं तो इसमें भी भारी सट्टा लग रहा है। दुर्ग पुलिस ने करोड़ों रुपए के सट्टे के खेल का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। इसमें सट्टा खिलाने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार यहां दूसरे राज्यों से आकर भी लोग ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे। वेबसाइट से ऑनलाइन सट्टा की दी जा रही थी लाइन। पुलिस ने यहां अभी का कार्यक्रम कोशिश किया है जिसमें 35 लाख से अधिक का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी सामने आई है जिसके सट्टे की रकम होने की आशंका है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आईपीएल सटोरियों पर  निगाह रख पतासाजी की जा रही थी। विशेष सुत्र भी लगाये गये थे।  मुखबीर से सूचना मिली कि थाना मोहन नगर क्ष ेत्रांतर्गत उरला क्ष ेत्र के लोधी पारा में कुछ लोग घर पर बैठ कर आईपीएल मैच का दांव लगा रहे हैं। उक्त मुखबीर सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते ह ुए दुर्ग  सिविल टीम एवं थाना मा ेहन नगर के द्वारा उरला लोधी पारा जाकर उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश दी गई जिसमे दिल्ली केपिटल और रॉयल चैलेंजर बैंगला ेर टीम क े बीच चल रह े आईपीएल मेैच पर दा ंव लगाते दो लड़के पकड ़ाये, जिनके पास से 08 नग मा ेबाईल एवं एक सेमस ंग कंपनी का टीवी भी मिला। निर ंतर एव ं तथ्यात्मक पूछताछ मे आरेापिया ें द्वारा ग्रेंड स ेवन एव ं वजीर बुक एप के माध्यम से आईपीएल मै ंच खिलाना स्वीकार किया जिसमंे खेलने वाला ें स े ऑन लाईन फा ेन पे एवं प े एटीएम के माध्यम से एडवांस म ें पैसा लिया जाता था आ ैर उसके बाद मैच में सट्ट े का दा ंव लगवाया जाता था। 

आरोपीगणों ने प ूछताछ म ें अपने बैंक ऑफ बड़ा ेदा, केनरा बैंक, एसबीआई बै ंक,आईसीआईसीआई बैंक के अलग अलग चार खाता े म ें सट्टे की रकम 364522/रू का हा ेना बताया। जिसे तत्काल कार्यवाही करते ह ुए दुर्ग  पुलिस द्वारा उक्त बैंक खाता े ं मे ं जमा रकम का े फ्रीज कराया गया। पूछताछ मे ं आरेापियों न े पहले कि ्रक ेट लाईन गुरू एप एव ं ग ्रेंड एक्सचेंज डॉट कॉम बुक मे ं भी काम करना स्वीकार किया। आरा ेपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आईडी देने वाले आ ैर मैच म ें दा ंव लगाने वाला ें की जानकारी प्राप्त की गई ह ै। जिन पर भी शिकंजा कसने की तैयारी दुर्ग  पुलिस के द्वारा की जा रही ह ै। पकड ़े गय े आरेापिया ें क े विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिष ेध अधिनियम 2023 के तहत अग्रिम कार्यवाही थाना मा ेहन नगर से की जा रही है।

 दुर्ग  शहर में चल रहे अवैध आईपीएल सट्टा के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु  पुलिस अधीक्षक  डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे)े द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री संजय धु्रव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  श्री बैंकर वैभव रमणलाल (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना मोहन नगर के उप निरीक्षक शिशुपाल चंद्रवंशी के नेतृत्व में दुर्ग सिविल टीम एवं थाना मोहन की एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

 उक्त कार्यवाही में थाना मो हन नगर क े उप निरीक्षक शिशुपाल च ंद्रवंशी, प्र.आर. मुक ेश कुसरे, आरक्षक आ ेमप्रकाश द ेशमुख, तारक ेश्वर साह ू एवं दुर्ग  सिविल टीम से जाव ेद खान, किशा ेर सोनी, नासीर बक्स, थॉमसन पीटर, कमल ेश यादव, गौर सिंह, प्रशा ंत पाटणकर, भरथरी निषाद, अजय यदु, की उल्लेखनीय भ ूमिका रही।