रायपुर में मिले एक सौ एक नए संक्रमित, दुर्ग जिले में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 223 पर पहुंची, आज corona से दो मौतें

 रायपुर,दुर्ग,बिलासपुर।

 असल बात न्यूज़।।   

रायपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 101 नए संक्रमित मिले हैं। इससे कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना अब भयावह रफ्तार से फैल रहा है। राजनांदगांव और सरगुजा जिले में भी कोरोना का फैलाव तेजी से बढ़ता दिख रहा है। राज्य में आज कुल मिलाकर 584 नए संक्रमित मिले हैं और यहां पॉजिटिविटी का 9.50 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़ में आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.50 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 6145 सैंपलों की जांच में 584 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में सिर्फ कोंडागांव जिले को छोड़कर सभी जिलों में नए संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में 27 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।प्रदेश में आज जिला नारायणपुर से 1, मुंगेली से 2, जशपुर से 2, बलरामपुर से 3, सुकमा से 4, गरियाबंद से 5, दंतेवाड़ा से 5, बस्तर में7, बलौदाबाजार से 8, कबीरधाम से 9, बीजापुर से 10, धमतरी से 14, जांजगीर-चा ंपा से 15, कोरबा से 16, बिलासपुर से 20, महासमुंद में 23, बालोद से 24, बेमेतरा से 24, रायगढ़ से 27, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 28, कांकेर से 30, सूरजपुर स े 31, कोरिया से 31, दुर्ग से 38, राजनांदगांव से 46, सरगुजा से 60, रायपुर से 101corona संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य में  एक्टिव केसेस की संख्या अब बढ़कर 2986 पहुंच गई है। वहीं जांजगीर-चांपा और बस्तर जिले में कोरोना की चपेट में आने से एक एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ये संक्रमित दूसरी बीमारियों से भी पीड़ित थे।




  • असल बात न्यूज़

    सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय 

     पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप

    https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E

    ...............


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता