Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई में होने जा रहा है विशाल निशुल्क सामूहिक विवाह, अग्रवाल समाज, श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट और भारत विकास परिषद ने उठाई है जिम्मेदारी, 65 जोड़ों का होगा विवाह

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।   आर्थिक दिक्कतों तथा दूसरी कठिनाइयों के चलते विवाह नहीं होने की समस्या को दूर करने कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही ...

Also Read

 

भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

आर्थिक दिक्कतों तथा दूसरी कठिनाइयों के चलते विवाह नहीं होने की समस्या को दूर करने कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही हैं।इसी कड़ी में भिलाई के अग्रवाल समाज़ ,श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 22 अप्रैल को भिलाई में निशुल्क सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। अभी तक की जानकारी के अनुसार इसमें 65 जोड़ों का विवाह कराने की तैयारी की गई है। तमाम सामाजिक संस्थाएं इस पुनीत सामाजिक कार्य में  सहयोग कर रही हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री बांके बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थानीय ट्रस्टी बंसी अग्रवाल ने बताया है कि यह ट्रस्ट  विभिन्न सामाजिक तथा रचनात्मक जनकल्याणकारी कार्यों में लगातार सक्रिय है।इसी कड़ी में निशुल्क सामूहिक विवाह करना शुरू किया गया है। पिछले 2 वर्षों से भिलाई में निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कई विवाह आर्थिक कठिनाइयों के चलते नहीं हो पाते। सामूहिक विवाह के माध्यम से हम उन परिवारों, जिन्हें आर्थिक कठिनाइयों के चलते विवाह में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,  कई परिवार अपनी बिटिया के हाथ पीले नहीं कर पाते हैं को मदद करने का प्रयास कर रहे हैं। सामूहिक विवाह में प्रत्येक वर्ग समाज के लोग हिस्सा ले सकते हैं और हम जरूरतमंद लोगों की बस्ती में स्वयं जाकर इसके बारे में जानकारियां प्रदान करते हैं।  विवाह का पूरा कार्यक्रम पूर्ण विधि-विधान रीति रिवाज से संपन्न कराया जाता है। संस्था की ओर से सामूहिक विवाह में शामिल होने वाले जोड़ों को कपड़े, बर्तन तथा दैनिक जरूरत के अन्य समान प्रदान कर सहयोग भी किया जाता है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष स्वर्गीय भगवती रायका जी की स्मृति में सामूहिक सरल विवाह का आयोजन किया जा रहा है। 

 अग्रसेन भवन सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित इस  कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न स्थानों से जोड़े विवाह के लिए  पहुंच रहे हैं। 65 जोड़ों का विवाह हेतु रजिस्ट्रेशन करा लिया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम भवन में प्रातः 10:00 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके पहले सभी दूल्हे कृष्णा पब्लिक स्कूल, नेहरू नगर, भिलाई परिसर में प्रातः 8 बजे से एकत्रित होंगे और वहां से परंपरागत तरीके से बैंड बाजे के साथ बारात निकलेगी जोकि बारातियों के साथ स्कूल से अग्रसेन चौक, नगर निगम पानी टंकी, भेलवा तालाब होते हुवे नानकसर गुरुद्वारा तक पैदल पहुंचेगी । वहां से सभी बस से अग्रसेन भवन, सेक्टर 6 पहुंचेंगे । वेदी एवम् मंगल विवाह का कार्यक्रम दोपहर 11.00 बजे से 1.00 बजे तक संपन्न होगा । इसके बाद आशीर्वाद समारोह एवम् प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा गया है।

आयोजन में सर्व श्री दिलीप अग्रवाल, सौरभ रायका, अनिल डागा भारत विकास परिषद के स्थानीय पूर्व अध्यक्ष श्री नारायण मोदी की सक्रिय भूमिका है।