2019 से चोरी का फरार आरोपी पकड़ा गया

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  

चोरी के मामले का पिछले 4 वर्षों, वर्ष 2019 से फरार आरोपी आज पकड़ में आ गया है। आरोपी का नाम साहिल खान  है। 

यह घटना वर्ष 2019 की है जिसमें आरोपियों ने एक एक घर में कूदकर वहां से सेंटरिंग का सामान चोरी कर लिया था। मामले में तीन आरोपी जिसमें दो अपचारी बालक भी है पकड़ लिए गए थे लेकिन यह आरोपी गिरफ्तारी के भय से लगातार लुक छिप रहा था।