BREKING NEWS : पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने 2 मासूमों के साथ लगाई फांसी, 4 लाश, 4 रस्सियां और कई सवाल, गांव में मचा हड़कंप

 

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति समेत 2 मासूमों ने मौत को गले लगा लिया. पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या की है.

मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की है. सामरबहार गांव के डुमरपारा की घटना है. बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची है. मामले की जांच जारी है.

बगीचा थाना के सब इंस्पेक्टर साहनी ने बताया कि मरने फांसी लगाने वाले पति पत्नी और 2 बच्चे हैं. मृतक पहाड़ी कोरवा समुदाय के हैं. अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है. मौके पर पुलिस टीम रवाना हो गई है.

आत्महत्या करने वालों का नाम

राजुराम कोरवा (पति)
भिनसारी बाई (पत्नी)
देवंती (पुत्री) लगभग 4 वर्ष
देवन पुत्र लगभग( 1 वर्ष)