Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरुपानंद महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया

  भिलाई । असल बात न्यूज़।।   स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में 74वां गणतंत्र दिवस गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।  


स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में 74वां गणतंत्र दिवस गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई.पी. मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर शोध व अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

श्री आई.पी. मिश्रा ने ध्वजारोहण किया व अपने उदबोधन में कहा यह हमारा 74वां गणतंत्र दिवस है। आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। देश की कानून व व्यवस्था को बनाये रखना हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। आज हम जनसंख्या में सबसे बड़ा देश है। यह हमारी विवशता नहीं अपितु विशेषता है  विश्व  का कौन देश ऐसा नहीं है जहा भारतीयों ने अपनी प्रतिभा का लोहा न मनवाया हो। 

महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा दीपक शर्मा,  शंकराचार्य काॅलेज ऑफ  नर्सिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा मोनिशा शर्मा, संरक्षक श्रीमती सविता मिश्रा प्राचार्य डा हंसा शुक्ला ने विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर शिवानी  दूबे एमएससी बायोटेक चतुर्थ सेमेस्टर ने देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। शोध के क्षेत्र में विषेश उपलब्धि अर्जित करने वाले प्राध्यापकों को पुरस्कृत किया गया  प्राचार्य डा हंसा शुक्ला को केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद् दिल्ली द्वारा अखिल भारतीय वैज्ञानिक एवं तकनीकी हिन्दी लेख प्रतियोगिता में महिला विषेश पुरस्कार  से सम्मानित किया गया। डाॅ शिवानी शर्मा बायोटेक्नोलाॅजी विभागाध्यक्ष को राष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट पब्लिकेशन एवं रिसर्च इन माइकोलाॅजी में बुक चेप्टर हेतु एवं डाॅ शमा ए बेग माईक्रोबायोलाॅजी विभागाध्यक्ष को राष्ट्रीय  स्तर पर दो पेटेंट पब्लिकेशन एवं सुनीता शर्मा  जुलाॅजी विभागाध्यक्ष को यूजीसी केयर  जर्नल  में पेपर पब्लिकेशन सहायक प्राध्यापक अपूर्वा शर्मा बायोटेक को राष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट पब्लिकेशन एवं बुक चेप्टर सहायक प्राध्यापक योगिता लोखण्डे माईक्रोबायोलाॅजी को राष्ट्रीय  स्तर पर पेटेंट पब्लिकेशन के लिये सम्मानित किया गया। माईक्रोबायोलाॅजिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया के द्वारा महाविद्यालय के माईक्रोबायोलाॅजी विभाग को राज्य स्तर पर बेस्ट विभाग का प्रथम पुरस्कार एवं राष्ट्रीय  स्तर पर द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर विभागाध्यक्ष डॉ शमा ए बेग एवम सहायक प्राध्यापक श्री अमित सही, कु योगिता लोखंडे को सम्मानित  किया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 37 छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी दुर्ग के मार्गदर्शन में स्वरुपानंद महाविद्यालय भिलाई के एनसीसी प्रभारी एवं कैडेटो के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। एनसीसी प्रभारी श्री अमित कुमार साहू ने बताया इस अभियान के अंतर्गत कैडेटो द्वारा मनोकामेश्वर मंदिर एवं तालाब परिसरहास्पिटल सेक्टर तथा उमरपोटी तालाब परिसर की सफाई की गयी। स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में विनायक बीएससी द्वितीय वर्ष हिमांषु साहू बीएससी द्वितीय वर्ष देवदत्त बीएससी द्वितीय वर्ष ऋशि राजपूत बीएससी प्रथम वर्ष हिमांषु बीसीए प्रथम वर्ष विवेक शर्मा  बीसीए प्रथम वर्ष एवं अन्य कैडेटो ने विशेष योगदान दिया।