भिलाई । असल बात न्यूज़।। सेंट थॉमस कॉलेज कैलाश नगर भिलाई में चौहत्ररवां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्या...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
सेंट थॉमस कॉलेज कैलाश नगर भिलाई में चौहत्ररवां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रबंधन के फादर डॉक्टर जोशी वर्गीस, डॉक्टर मरियम जेकब प्राचार्य, प्राध्यापक तथा सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत फादर डॉ जोशी वर्गिस ने ध्वजारोहण से किया तत्पश्चात श्रीमती डॉक्टर मरियम जैकब ने गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में अपने विचारों से छात्रों को उद्बबोधित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में सर्वप्रथम वेल्विन सैम बीबीए द्वितीय सेमेस्टर प्रियंका बीसीए प्रथम सेमेस्टर आकाश बीसीए प्रथम सेमेस्टर ने क्रमशः भाषण तथा कविता प्रस्तुत किया। रितिक कुमार बीकॉम प्रथम वर्ष देश भक्ति गीत 'ए देश मेरे' को प्रस्तुत किया। प्रेरणा साइना ने देशभक्ति गीत पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सीजी रेनो ने किया। स्वागत भाषण सुश्री डागमा डेविड द्वारा दिया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुश्री अंकिता कन्नूरकर करने ने ज्ञापित किया।