Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ वर्ग -स , छत्तीसगढ़ परिमंडल का संभागीय सम्मेलन, भिलाई में संपन्न,नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव,प्रेजिडेंट smt सुनीता lautre निर्वाचित

  भिलाई, दुर्ग। असल बात न्यूज़।।  राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ  वर्ग -स , छत्तीसगढ़ परिमंडल का संभागीय सम्मेलन, तालपुरी भिलाई में आयोजित किया ...

Also Read

 


भिलाई, दुर्ग।

असल बात न्यूज़।। 

राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ  वर्ग -स , छत्तीसगढ़ परिमंडल का संभागीय सम्मेलन, तालपुरी भिलाई में आयोजित किया गया।इस समारोह में संगठन के पिछले 2 वर्षों के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। वही संगठन के नई कार्यकारिणी समिति का भी चुनाव किया गया जिसमें श्रीमती सुनीता लौटरे संगठन के दुर्ग संभाग की नई अध्यक्ष चुन ली गई।

दुर्ग संभाग का द्वि वार्षिक 24 वा  अधिवेशन क्लब हाउस A ब्लॉक तलपुरी भिलाई में  अध्यक्ष  श्रीमती सुनीता लौटरे की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त अधिवेशन में दो साल की रिपोर्ट और लेखा जोखा संभागीय सचिव  एस सैमसन ने प्रस्तुत किया जिसे सर्व सहमति से अनुमोदित किया गया । संगठन पर चर्चा , सदस्यों की समस्याओ पर चर्चा के उपरांत संघ की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों जिनका कार्यकाल आगामी दो रहेगा  का चयन किया गया,जिसमे प्रेजिडेंट smt सुनीता lautre , vice president 1 .R L Verma, smt Geeta bodle , Satish Kumar Sahu, Vinod tiwari संभागीय सचिव श्री विनोद डोंगरे , खजांची sri c s parte, सहायक खजांची दिनेश खपड़े,asstt सेक्रेटरी m l bhoir, Manas banerjee, Narendra देवांगन , संगठन सचिव s k yadav, vinod Nirmal, जयप्रकाश जयसवाल को निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ सेवानिवृत एवम अतिथि गण  सदस्य श्री T P Shrivas, R C Shende, D V Vaidya, D k टेंभरे, R B kori, L R Sahu,    R S  Thakur, sri Sajjan Bhagat , sri Sonak, sri C S जनबंदु, sri  M k Sharma postmaster, smt हेमलता नेहरू, smt सुभा पॉल का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।

 इस तरह सेवा निवृत होने वाले सदस्य श्री एस सैमसन sri बी के हिरवानी, sri जी पी त्रिपाठी, sri एस के नागेंद का सम्मान शाल, श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेट कर किया गया, कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद डोंगरे ने किया । अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में करीब 150 लोग उपस्थित हुए।