Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गॉंवो में मास्क ,फल राशन का वितरण, कोरोना वारियर्स का सम्मान

     दुर्ग। असल बात न्यूज़।   देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की  पुण्यतिथि कांग्रेस के द्वारा प्रत्येक वर्ष आतंकवा...

Also Read

  

 

दुर्ग। असल बात न्यूज़।

 देश के प्रथम युवा प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की  पुण्यतिथि कांग्रेस के द्वारा प्रत्येक वर्ष आतंकवाद - विरोध दिवस के रूप में हमेशा से मनाया जाते  रहा है लेकिन वैश्विक महामारी कोविड -19 के इस संकट के वर्ष में भी भयावह स्थिति के बावजूद छत्तीसगढ़ प्रदेश काँग्रेस कमेटी के निर्णय के अनुसार पूरे राज्य में इस दिन को कोरोना से मुक्ति की लड़ाई व कोरोना प्रभावित परिवारो को राहत पहुचाने ,दुखो को साझा करने तथा कोरोना योद्धाओं के हौसला बढ़ाने, काम का सम्मान देने के रूप मे मनाया गया ।

  संचार क्रांति के जनक स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ताम्रध्वज साहू  के निर्देशानुसार  संपूर्ण क्षेत्र के सभी ग्रामीण व शहरी इलाकों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम में पुण्यतिथि मनाई गई। ।इसी तारतम्य शालिनी रिवेंद्र यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग व नँदकुमार सेन अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में  ग्राम बोरई के सतनाम वार्डवासियों की उपस्थिति में स्व राजीव गांधी जी की तैलचित्र का पूजा अर्चना कर राजीव गांधी द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण व पंचायती राज के सशक्तीकरण के लिए किये गए महान कार्यो का स्मरण किया गया और जरूरतमंदों को मास्क सेनेटाइजर वितरित किया गया। समीप के गांव नगपुरा व रसमडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के कोरोना वारियर्स डॉक्टरों, नर्स ,लेबटेक्नीसियान वार्ड बॉय ,आया  सहित 35 सभी कर्मचारियों का शाल श्री फल देकर सम्मान किया गया।

 कोरोना काल में कुछ ऐसे परिवार जिनके पालक नही रहे उनके आश्रितों को हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा दीक्षा का भार उठाने महतारी दुलार योजना से राहत देने जा रही हैं किन्तु शालिनि यादव द्वारा इनकी तत्काल सुध लेकर गनियारी के दिव्यांग पिता रमउ साहू जो चलने फिरने में असमर्थ और हालही में परिवार की एकमात्र पालक का कोरोना से मां जयंत्री साहू की मृत्यु पर आश्रित पुत्री कु खुशी व कु डाली साहू से मिलकर हालचाल जानने के साथ राशन सहित राहत सामग्री उपलब्ध करवाया गया इसी तरह कातरो के तीन बच्चों की मां के  2002 में निधन होने व वर्तमान में परिवार के पालक पिता राधेश्याम खुटेल का कोरोना से अकाल मृत्यु होने से पालक विहीन पीड़ित परिवार से मिलने स्थानीय सरपंच मंजू यादव ,योगिता चंद्राकर सभापति जिला पंचायत ,राकेश हिरवानी सभापति जनपद पंचायत द्वारा उपलब्ध करवाये गए राहत सामग्री सहित सहयोग राशि भी प्लान की गई और  इस तरह के और भी परिवारो को शासन के मंशानुरूप " महतारी दुलार योजना " से ,ज्यादा से ज्यादा अन्य परिवारों को भी लाभान्वित करने का आश्वासन दिया गया।

  राजीव गांधी पुण्यतिथि के अवसर पर नगपुरा चौक में रविन्द्र सिन्हा, ताम्रध्वज सिन्हा, भीखम धनकर ,सरोज नेताम  रसमड़ा चौक में अजय वैष्णव जनपद सदस्य , लालजी गुप्ता , नरेश साहू रोहित साहू,अंजोरा चौक में हरेंद्र धृतलहरे सभापति जनपद पंचायत ,हेमंत देशमुख पूर्व सभापति जनपद पंचायत ,सुरेश निर्मलकर कीर्तन मेश्राम के नेतृत्व में  बड़ी तादात में मास्क सेनेटाइजर वितरण कर कोरोना के प्रोटोकॉल पालन करने का आग्रह कर जनजागरण किया गया।*

  इस सभी आयोजन में  नरेंद्र देव देशमुख, डॉ जितेंद्र साहू, कैलाश सिन्हा ,गोपाल साहू,हरिराम पाटिल ,मिथलेश देशमुख मम्मू ,अजित सिंहा , तुकाराम गायकवाड़ ,किशोर यादव अरविंद निर्मलकर का विशेष सहयोग  रहा।