Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


 माता सरस्वती को पूजा अर्चना के साथ बच्चों को माता का प्रसाद स्वरूप कॉपी पेन का वितरण. बसंत पंचमी शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। व...

Also Read

 माता सरस्वती को पूजा अर्चना के साथ बच्चों को माता का प्रसाद स्वरूप कॉपी पेन का वितरण.







बसंत पंचमी शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास से मनाई गई। विविध जगहों पर विधिविधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। मंदिरों में श्री सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणी..विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा..' मंत्र गूंजे। सत्तीचौरा मां दुर्गा मंदिर में सुबह मां दुर्गा जी के साथ सरस्वती देवी की भी आराधना की गई, पं.सुनील पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 बजे पंचमी शुरू हुई जो शनिवार को सुबह सूर्योदय के पांच मिनट पहले तक रहेगी इसलिए शुक्रवार को पंचमी मनाई गई।

   पंडित सुनील पांडेय ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि इस दिन ही ज्ञान की देवी माता सरस्वती का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन पीला वस्त्र धारण कर मां सरस्वती की पूजा विधि विधान से की जाती है। बसंत पंचमी सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। इस दिन पर भक्त ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा करते हैं। यह त्योहार माघ महीने में पड़ने वाले शुक्ल पक्ष के पांचवें दिन मनाया जाता है। यह दिन बसंत ऋतु की शुरुआत का भी प्रतीक है। इस दिन साधक बुद्धि की देवी की प्रार्थना करते हैं, साथ ही उन्हें उनका प्रिय भोग चढ़ाकर प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगाना अच्छा माना जाता है, जो जातक इस दिन मां सरस्वती को लड्डू का भोग लगाते हैं, "उन्हें करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को बेसन के लड्डू का भोग लगाना अच्छा माना जाता है, जो जातक इस दिन मां सरस्वती को लड्डू का भोग लगाते हैं, उन्हें करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है। साथ ही आय के नए मार्ग खुलते हैं। यह भोग भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है।"

    समिति के कुलेश्वर साहू पार्षद ने बताया कि आज मंदिर परिसर में प्रातः 11 बजे से माता सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई जिसमें पूरे गंजपारा एवं आसपास के छोटे छोटे बच्चों आकर विद्या की देवी माता सरस्वती का श्रृंगार किए एवं पंडित सुनील पांडेय द्वारा मंत्रोच्चार के साथ माता जी का अभिषेक, पूजन एवं आरती की गई तत्पश्यात अभी उपस्थित बच्चों को माता सरस्वती का प्रसाद स्वरूप कॉपी पेन इन बेसन के लड्डू के भोग का वितरण किया गया..

   दुर्गा मंदिर में संध्या 7 बजे माता सरस्वती की 108 पूजा थाल से महाआरती की गई एवं देर रात्रि तक खिचड़ी एवं बेसन लड्डू का प्रसाद वितरण किया गया

   समस्त पूजन कार्य में पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता पार्षद कुलेश्वर साहू निर्मल शर्मा राहुल शर्मा मिथिला शर्मा सरिता शर्मा चंचल शर्मा मनीष सेन किरण सेन आभा शर्मा संध्या वर्मा माया गुप्ता अंबिका पंड्या इंद्राणी साहू सुंदर निषाद धीरज सिन्हा कुलेश्वरी जायसवाल उर्वशी साहू लक्ष्मी यादव दीपक चावड़ा मनोज श्रीवास्तव आशीष गुप्ता मनोज सिन्हा प्रकाश सिन्हा दुर्गा कश्यप सुजल शर्मा सुंदर गुप्ता सोनल सेन एवं सैकड़ों भक्त उपस्थित हुए