पाटन दुर्ग . असल बात news. सांसद विजय बघेल पाटन विकासखंड के ग्राम केसरा छोटे बोरेंदा में केसरा पाली स्तरीय भक्त गुहा निषाद राज समारोह में...
पाटन दुर्ग .
असल बात news.
सांसद विजय बघेल पाटन विकासखंड के ग्राम केसरा छोटे बोरेंदा में केसरा पाली स्तरीय भक्त गुहा निषाद राज समारोह में शामिल हुए.इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां निषाद राज समाज के लोगों की संख्या जरूर कम है.लेकिन यह समाज संगठित होकर निरंतर प्रगति कर रहा है.उन्होंने समाज के सभी लोगों से एकजुटता बनाए रखने का आव्हान करते हुए कहा कि हमें समाज को मजबूत बनाते हुए राष्ट्र को भी मजबूत बनाने की दिशा में एक काम करना है.
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना नारद साहू,जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष चोवाराम निषाद, ईश्वर प्रसाद निषाद बहुर सिंह निषाद,संतोष निषाद, देवनाथ निषाद दुकालू राम जी निषाद परमेश्वर निषाद, नंद कुमार निषाद विशेष रूप से उपस्थित थे.इसमें गांव के सरपंच कुमेश कश्यप, मुकेश साहू,पुरुषोत्तम गौतम,मनहरण निषाद, नरेंद्र निषाद,भोलाराम यादव,संतोष निषाद,दीनबंधु साहु नारद साहू,नरसिंह निषाद,दीनू साहू,केवल दास मानिकपुरी,यशवंत यादव नारद पाल पौराणिक साहू प्रसाद निषाद बनवारी निषाद पुरुषोत्तम धनकर पूर्व सरपंच लीला साहू की उल्लेखनीय भागीदारी रही.
कार्यक्रम में विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया.







"
"
" alt="" />
" alt="" />


