आचार्य विशुद्ध सागर ससंघ महाराज के पाटन पहुंचने पर अत्यंत भक्ति पूर्ण वातावरण,राजिम प्रवास के लिए जाते समय यहां रुके, आज सुबह-सुबह आगे के लि...
आचार्य विशुद्ध सागर ससंघ महाराज के पाटन पहुंचने पर अत्यंत भक्ति पूर्ण वातावरण,राजिम प्रवास के लिए जाते समय यहां रुके, आज सुबह-सुबह आगे के लिए प्रस्थान, वहां पहुंचकर सांसद विजय बघेल ने अपने क्षेत्र से दी विदाई
दुर्ग, भिलाई .
असल बात news.
जैन समाज के नव पट्टाचार्यऔर श्रमण संस्कृति के युवा संत आचार्य विशुद्ध सागर ससंघ महाराज ने पाटन विकासखंड क्षेत्र में एक दिन विहार किया और आज सुबह-सुबह यहां से प्रस्थान किया.इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धांलुओं ने वहां पहुंचकर उनके दर्शन का लाभ प्राप्त किया.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी सुबह-सुबह वहां पहुंचकर अपने विधानसभा क्षेत्र से महाराज जी को विदाई दी और आशीर्वाद प्राप्त किया.इस समय पूरे पाटन क्षेत्र में अत्यंत भक्ति पूर्ण वातावरण रहा.
आचार्य विशुद्ध सागर महाराज राजिम प्रवास के लिए जाते समय दुर्ग से आगे बढ़कर पाटन पहुंचे. महाराज जी अपने राजिम प्रवास के दौरान इस क्षेत्र में जहां भी पहुंच रहे हैं,रास्ते में,उनका श्रद्धालुओं के द्वारा, हर जगह भव्य स्वागत किया गया.उनकी अगवानी करने दिगम्बर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हो रहे हैं.पाटन में आचार्य श्री का जयकारे तथा बैंडबाजे के साथ स्वागत किया गया.वहां महाराज जी ने सभी को दर्शन दिया और आशीर्वाद दिया.
महाराज जी ने अपने विहार स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओ बच्चों को सेवा,संयम और संस्कारों का महत्व समझाया।उनके प्रवास से वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया.यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने संत सानिध्य का लाभ उठाया।सांसद विजय बघेल ने उन्हें शीश नवाकर प्रणाम किया. आचार्य महाराज की विदाई के दौरान उन्होंने उनके साथ बहुत दूर तक पदयात्रा भी की और संत सानिध्य का लाभ प्राप्त किया.
इस अवसर पर सकल जैन समाज, दिगंबर जैन समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए.



"
"
" alt="" />
" alt="" />


