कवर्धा,असल बात कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि देश भक्ति पर विशेष आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और पर...
कवर्धा,असल बात
कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि
देश भक्ति पर विशेष आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और परेड की भव्य तैयारियां पूरी, विभागों की झाकियां का भी होगा प्रदर्शन
कवर्धा, । आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान, कवर्धा में 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के तहत आज अंतिम रिहर्सल किया गया। राष्ट्र पर्व गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन इस बार जिले में बड़े हर्षाेउल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस समारोह में उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी लेंगे। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह की विशेष उपस्थिति में समारोह का अंतिम पूर्वाभ्यास सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन ने पूरी तत्परता और समर्पण के साथ समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग व जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के तहत समारोह का शुभारंभ सुबह 8ः58 बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ होगा। 9ः00 बजे झंडा फहराया जाएगा, राष्ट्रीय धुन और परेड सलामी के बाद मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद हर्ष फायर, राष्ट्रपति जय घोष और मार्चपास्ट के माध्यम से गणतंत्र दिवस का आयोजन होगा। समारोह में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का संदेश वाचन 9ः25 बजे से किया जाएगा। समारोह के आकर्षण में स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन और पुरस्कार वितरण शामिल हैं।
इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में कुल 11 प्लाटून हिस्सा लेंगे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री पुष्पेन्द्र सिंह करेंगे, जबकि उप परेड कमांडर उप निरीक्षक श्री त्रिलोक प्रधान होंगे। परेड में शामिल 11 प्लाटून में 17वीं वाहिनी छग सबल जिला कबीरधाम, प्लाटून कमांडर श्री उमेश भगत होंगे। जिला पुलिस बल (पुरुष) प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक सिकंदर कुर्रे अपनी टीम के साथ कवर्धा जिले की सुरक्षा व्यवस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए इस प्लाटून का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होगा। जिला पुलिस बल (महिला) से प्लाटून कमांडर एसआई श्रीमती शालिनी वर्मा होंगे। यह प्लाटून महिला सशक्तिकरण और समाज में उनकी भूमिका का प्रतीक है। नगर सेना प्लाटून कमांडर एएसआई श्री कृष्ण कुमार चंद्रवंशी हो होंगे। नगर सेना का दल साहस और सुरक्षा का संदेश है। वन विभाग प्लाटून कमांडर, वन रक्षक श्री तारकेश यादव होंगे। यह प्लाटून पर्यावरण संरक्षण और वनों के महत्व का संदेश इस प्लाटून के माध्यम से दिया जाएगा।
एनसीसी (बालक) पी जी कॉलेज कवर्धा, प्लाटून कमांडर जूनियर अंडर ऑफिसर श्री तामेश्वर निषाद होंगे। इस प्लाटून में युवाओं की ऊर्जा और राष्ट्र सेवा के प्रति उनका समर्पण इस प्लाटून में झलकेगा। एनसीसी (बालिका) आचार्य पंथ श्री गृंध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर, जूनियर अंडर ऑफिसर सतवंतिन निषाद है। यह महिला सशक्तिकरण और एनसीसी की भूमिका को दर्शाने वाली यह प्लाटून खास आकर्षण होगी। एनसीसी (बालिका) स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कवर्धा प्लाटून कमांडर सरजेंट प्रतीक्षा वाचकर होंगे। यह दल उत्साह और अनुशासन का अद्भुत उदाहरण है। एनसीसी (बालक)-पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यमिक स्कूल कवर्धा सारजेंट श्री जय कुंभकार होंगे। एनसीसी बालिका पीएम श्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मध्यम स्कूल कवर्धा सारजेंट सांची गंधर्व होंगी। जिला गाइड टीम कवर्धा दल नायिका सविता साहू होगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियां
परेड के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें जिले के कुल 6 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं छत्तीसगढ़ की संस्कृति और देशभक्ति से जुड़े गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियां देंगे। इसके अलावा, झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी, जो विकास कार्यों और सामाजिक संदेशों पर आधारित होंगी। पुलिस बैण्ड में प्रधान आरक्षक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, श्री प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक श्री साजिद खान, श्री मोहित यादव, श्री शिवम मंडावी, श्री रामलोचन और श्री दिलचंद द्वारा राष्ट्रीय धुनें बजाई जाएगी।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर कवर्धा, होली क्रॉस स्कूल और दिशा पब्लिक स्कूल कवर्धा के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत एरोबिक व्यापम प्रदर्शन के साथ होगी। इसके अलावा जिले के गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बोड़ला द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं गौधन, अभ्युदय स्कूल कवर्धा द्वारा इंडियन फोक डांस, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्री मैट्रिक छात्रावास कवर्धा द्वारा छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल बिरकोना द्वारा छत्तीसगढ़ी रीमिक्स और अशोका पब्लिक स्कूल कवर्धा द्वारा यूनिटी ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विनय पोयाम एसडीएम श्री चेतन साहू और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


