Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने ली विभागीय समीक्षा बैठक,सभी हितग्राहियों तक समय पर राशन पहुँचाने पर जोर,ग्राम दहिकोंगा में 76 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित

  कोंडागांव   . असल बात news.   13 जनवरी 2026. वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्य कर एवं श्रम विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी...

Also Read

 



कोंडागांव   .

असल बात news.  

13 जनवरी 2026.

वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्य कर एवं श्रम विभाग के मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी भी उपस्थित थीं.

प्रभारी मंत्री ने समर्थन मूल्य पर जिले में हो रही धान खरीदी की जानकारी लेते हुए अब तक की खरीदी, पंजीकृत किसानों, धान विक्रय कर चुके एवं शेष किसानों की स्थिति की जानकारी ली और शेष किसानों की जानकारी राज्य शासन को भेजने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग द्वारा पर्याप्त नए बारदाने उपलब्ध होने की जानकारी दी गई तथा धान उठाव समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य दुकानों, राशन कार्ड एवं ई-केवायसी की समीक्षा कर सभी हितग्राहियों तक समय पर राशन पहुँचाने पर जोर दिया गया।

कृषि विभाग से किसान क्रेडिट कार्ड, नए पंजीयन एवं फसल बीमा योजना की प्रगति की जानकारी लेकर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। बिजली विभाग को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने, लो-वोल्टेज की समस्या के समाधान तथा स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए, ताकि सिंचाई में किसी प्रकार की बाधा न आए। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण तथा कुपोषण से निपटने के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

स्वास्थ्य विभाग से आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रगति एवं मलेरिया उन्मूलन अभियान की जानकारी ली गई। शिक्षा विभाग को अपार आईडी, बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर परिणाम, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान कर अभिभावकों से समन्वय तथा “परीक्षा पर चर्चा” जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। आदिवासी विभाग से छात्रावासों एवं निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

समाज कल्याण विभाग को पेंशनधारियों को समय पर पेंशन एवं योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण समय पर पूर्ण करने, मनरेगा में मजदूरी का समय पर भुगतान तथा एनआरएलएम के अंतर्गत समूहों की आजीविका गतिविधियों और बीमा कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग ने एनआरएलएम की बीमा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

नेशनल हाईवे सहित अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने निर्माण में तेजी लाने तथा आ रही समस्याओं के समाधान हेतु भी निर्देशित किया। साथ ही पशुधन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संसाधन, श्रम एवं वन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई। जल जीवन मिशन के कार्यों को समय पर प्रारंभ न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, पूर्व विधायक श्री सेवक राम नेताम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा कश्यप, श्री नंद लाल राठौर सहित जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक ने ग्राम दहिकोंगा में 76 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित की 



बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री लता उसेंडी के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को ग्राम दहिकोंगा में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, दहिकोंगा की 76 छात्राओं को राज्य शासन द्वारा संचालित निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत सायकलों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। सायकल योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी विद्यालय में उपस्थिति बढ़ेगी और वे उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है।

साथ ही विद्यालय परिवार की मांग अनुसार शाला भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु अनुसार 20 लाख रुपए की राशि की घोषणा की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, जनपद सदस्य मोमबत्ती बघेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री बाल सिंह बघेल, श्री लुभा सिंह नाग, श्री हितेंद्र झा, श्री महेंद्र पारेख, श्री झूमक दीवान, श्री संतोष पात्रे सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण,अधिकारी-कर्मचारी,शिक्षकगण, विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।