भिलाई . असल बात news. महाविद्यालय में युवा दिवस का एन एस एस इकाई के द्वारा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्र...
भिलाई .
असल बात news.
महाविद्यालय में युवा दिवस का एन एस एस इकाई के द्वारा आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रीमती अलका मेश्राम द्वारा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया ।प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन के रोचक किस्से बताकर छात्रों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने स्वामीजी के जीवन से सीख लेते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा छात्रों को दी। तत्पश्चात उन्होंने घोषणा की पुलिस विभाग में पदस्थ महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री कमलेश निषाद जी छात्रों को पुलिस , बीएसएफ आदि के लिए आवश्यक शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में देंगे। इस योजना का नाम " एक नई सुबह " दिया गया है। इस योजना का लाभ ले कर छात्र अधिक संख्या में पुलिस विभाग में चयनित हो सकते है। मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री सुरेश ठाकुर द्वारा किया गया। युवा दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में रक्तदान तथा एड्स जागरूकता के संदर्भ में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता तथा रंगोली का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ कैलाश शर्मा, डॉ नीता डेनियल, डॉ संजय दास, डॉ नमिता गुहा रॉय, डॉ किरण रामटेके, डॉ मेरिली राय,डॉ रबिंदर छाबड़ा, डॉ आरती दिवान, प्रो सुशील शर्मा, प्रो कौशल्या शास्त्री,प्रो एम एस पटेल, डॉ शिखा श्रीवास्तव, प्रो शैल शर्मा,डॉ अल्पा श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज, प्रो महेश अलेंद्र, डॉ अजय मनहर , डॉ चांदनी मरकाम, डॉ अमृतेष शुक्ला,क्रीड़ाधिकारी श्री यशवंत देशमुख, ग्रंथपाल श्री दानेश्वर वर्मा, डॉ संतोष अग्रवाल,डॉ गुप्ता, डॉ रामा बैनर्जी, डॉ ओमप्रकाश , सु सिम्मी गहलोत, श्रीमती मीता देवांगन, कर्मचारी, छात्र छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित रहे।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


