Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण, जगह-जगह रामायण पाठ तथा अन्य भक्तिपूर्ण कार्यक्रम, फुंडा में अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया स्थापना दिवस

पाटन, दुर्ग. असल बात news.   आज उत्सव का दिन है,खुशियों का दिन है,हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए आज का दिन एक पर्व की तरह है. आज ही क...

Also Read









पाटन, दुर्ग.

असल बात news.  

आज उत्सव का दिन है,खुशियों का दिन है,हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के लिए आज का दिन एक पर्व की तरह है. आज ही के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और मंदिर में भव्य ध्वजारोहण हुआ था. इस अवसर पर समुचे छत्तीसगढ़ में खुशियां मनाई जा रहे हैं. पाटन दुर्ग में भी इस अवसर पर भक्ति श्रध्दा के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए यहां के ग्राम फूँडा में भगवान श्री राम मंदिर का स्थापना दिवस अत्यंत भक्तिपूर्ण तथा उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में यज्ञ हवन के साथ रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विशेष रूप से शामिल हुए और भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को प्रत्येक वर्ष अत्यंत धूमधाम से मनाने के लिए फूंडा वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा ग्राम वासियों से प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस कार्यक्रम को आयोजित करने का आव्हान किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विजय बघेल, भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, जनपद सदस्य आनंद बघेल, मंडल अध्यक्ष  रानी केशव बंछोर, सेवानिवृत्त एसडीएम एस. आर. बांधे एवं जयंत शर्मा उपस्थित थे।

कार्यक्रम में अतिथियों का सरपंच रोशन वर्मा सहित ग्रामवासियों ने पुष्पमालाओं व आत्मीय स्वागत  किया। पूरे ग्राम में धार्मिक उल्लास और भक्ति का वातावरण बना हुआ है। इस अवसर पर शंकर यदु, रोशन वर्मा, जय नारायण वर्मा, राजेंद्र वर्मा, कुणाल वर्मा, गोपी यादव, शुभम् निर्मल, जितेंद्र वर्मा,बीरेंद्र कौशिक, सुरेंद्र वर्मा, राजेश वर्मा, सतराम वर्मा,  गौरव वर्मा, मुकेश यादव, टिकुम यादव, हिमाचल ठाकुर , चंद्रिका वर्मा, मुरलीधर वर्मा ,तुला राम निर्मल, सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा। यहां  सुबह हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके पश्चात रामचरितमानस गान एवं पाठ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ की सहभागिता रही।

शाम को विशाल दीप यज्ञ आयोजित किया गया।