Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


घर खाली कराने पहुँचे कोर्ट स्टाफ पर बवाल: कांग्रेस नेत्री ने लगाई आग, पुलगांव नाले पर धड़ल्ले से अतिक्रमण, फरवरी के लिए उचित मूल्य दुकानों में अब तक नहीं पहुँचा चावल आवंटन

  दुर्ग। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंचे कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. गुरुवार...

Also Read

 दुर्ग। महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंचे कोर्ट स्टाफ के सामने खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली. गुरुवार को हुई इस घटना में वह बुरी तरह झुलस गई. जिसे इलाज के लिये रायपुर अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया है.कोतवाली थाना अंतर्गत निवासी शबाना निशा उर्फ रानी (37) पचरी पारा में बचपन से फेरू राम के मकान में किराए से रह रही थी. वह चाहती थी कि मालिक उसे मकान बेच दे . लेकिन फेरू राम घर नहीं बेचना चाहता था. ऐसे में दोनों में लंबे समय से विवाद चल रहा था. जब बात नहीं बनी तो मालिक ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में अर्जी लगाई.


कोर्ट में चले मामले में शबाना को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कब्जा दिलाने के लिए आदेश जारी हुआ. गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे कोर्ट स्टाफ घर खाली कराने पहुंचे. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे.

बातचीत के दौरान ही शबाना अचानक घर के अंदर गई और खुद को आग के हवाले कर दिया लोगों ने चादर की मदद से आग बुझाई. आग लगते ही शबाना धधकती हुई घर बाहर निकली, जिसे देखकर कोर्ट स्टाफ पीछे हट गया. आसपास मौजूद लोगों ने चादर की मदद से किसी तरह आग बुझाई.


पीड़िता को रायपुर के डीकेएस अस्पताल भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. शबाना निशा का राजनीतिक जीवन भी रहा है. वह पिछले दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 पचरी पारा से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद पद का चुनाव लड़ चुकी है.


साधना सरगम नाइट आज

भिलाईनगर। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कंपनी स्थापना के गौरवपूर्ण उपलक्ष्य सेल गौरव दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को भिलाई में एक सांस्कृतिक संध्या साधना सरगम नाइट का आयोजन किया गया है. सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका श्रीमती साधना सरगम अपनी 25 सदस्यीय पेशेवर टीम (वाद्य कलाकार एवं तकनीकी सहयोगियों) के साथ सायं 7 बजे से प्रस्तुति देंगी.


पुलगांव नाले पर धड़ल्ले से हो रहा अतिक्रमण

दुर्ग। पुलगांव नाले पर धड़ल्ले से अतिक्रमण हो रहा है. निगम प्रशासन मौन है. इससे दुर्ग शहर की जल निकासी व्यवस्था पर संकट खड़ा हो सकता है. मीनाक्षी नगर, न्यू आदर्श नगर और पोटिया सहित लगभग आधी आबादी के निस्तार का पानी इसी नाले से शिवनाथ नदी तक जाता है.


बताया जा रहा है कि रसूखदारों द्वारा नाले की शासकीय भूमि को घेरा जा रहा है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि रसूखदार परिवार द्वारा नाले के समीप स्थित अपनी भूमि की आड़ में शासकीय नाले पर बाउंड्री वॉल बनाकर किया जा रहा है. शिकायतकर्ताओं के अनुसार नाले का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा पहले ही दबाया जा चुका है, पूर्व में 13 नवंबर 22024 को शिकायत के बावजूद निर्माण कार्य निर्बाध रूप से जारी है.


दुर्ग शहर के तालाबों तथा नालों को पाटकर अतिक्रमण का खेल लंबे समय से चल रहा है. इसके चलते कई तालाबों का क्षेत्रफल सिकुड़ गया. वहीं पुलगांव नाले को पाटने का खेल बदस्तूर जारी है. इससे नाले की चौड़ाई लगातार कम होती जा रही है. नाला संकरा होने से आने वाले समय में शहर के बड़े हिस्से में भीषण जलभराव की स्थिति निर्मित हो सकती है.

पुलगांव के क्षेत्रवासियों ने नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन से मांग की है कि तत्काल स्थल का सीमांकन कर अवैध निर्माण को ढहाया जाए और नाले के दोनों ओर व्यवस्थित सडक का निर्माण किया जाए ताकि भविष्य में अतिक्रमण की गुंजाइश न रहे. इस संबंध में पुलगांव के ग्रामवासी प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे हैं. ज्ञापन सौंपने वालों में भानुमति साव, एल. के. पोपट, जेएन बंछोर, राजेश उपाध्याय, राजेश कसार, प्रदीप मिश्रा सहित अन्य ग्रामवासी शामिल थे.


सीमांकन के लिए तहसीलदार को पत्र: नगर निगम दुर्ग के भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी ने बताया कि पुलगांव स्थित एसएलआरएम सेंटर के समीप नाले पर दीवाल बनाए जाने की शिकायत मिली थी. जमीन की स्थिति स्पष्ट करने सीमांकन के लिए तहसीलदार को पत्र लिखा गया है. सीमांकन के बाद ही वस्तु स्थिति स्पष्ट होगी.


नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष की सजा

रानीतराई। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाकर लें जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपर सत्र न्यायाधीश दुलार सिंह निर्मलकर ने 20 वर्ष की सजा सुनाई है. शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक शेखर वर्मा ने की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने सहेली के घर गई थी. वहां से अपने घर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में आरोपी निखिल कुर्रे ने उन्हें बहला फुसलाकर अपने बाइक में बैठकर घूमने ले जाने के बहाने अपने दीदी के घर ले गई.


उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के अब तक जारी नहीं हुआ चावल का आवंटन

दुर्ग। उचित मूल्य दुकानों में फरवरी माह के चावल भंडारण के लिए अब तक आवंटन जारी नहीं हो पाया है. दरअसल नान के गोदामों में जिले उचित मूल्य दुकानों में हर माह आवंटन के लिए कुल जरूरत का आधा चावल भी नहीं है. वहीं फोर्टिफाइड चावल का भी टोटा बना हुआ है जिसकी वजह से आवंटन जारी करने में विलंब हो रहा है.जानकारी के अनुसार जिले में साढ़े छः सौ से अधिक शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित है जहां सप्लाई के लिए हर माह लगग डेढ़ लाख क्विंटल चावल की जरूरत होती है मगर नान में मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने की गति धीमी होने की वजह से जिले में स्थित नान के गोदामों में इस समय लगभग 60 हजार क्विंटल चावल ही उपलब्ध है जो माह में कुल खपत का आधा भी नहीं है.


गौरतलब है कि उचित मूल्य दुकानों में फोर्टिफाइड चावल मिश्रित चावल की सप्लाई की जाती है, मगर बताया जाता है कि इसके लिए फोर्टिफाइड चावल भी उपलब्ध नहीं है. ऐसे में गोदामों में पर्याप्त चावल भंडारण होने पर भी इसके बिना इसका वितरण संभव नहीं हो पाएगा.यहां यह बताना लाजिमी है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सप्लाई के लिए सामान्य स्थिति में हर माह की 10 तारीख तक आवंटन जारी हो जाता है, और माह के आखिरी सप्ताह तक उचित मूल्य दुकानों में इसका भंडारण हो जाता है, जनवरी माह गुजरने में लगभग एक सप्ताह का समय है, लेकिन फरवरी माह के लिए अब तक आवंटन ही जारी नहीं हुआ है. ऐसे में जिन उचित मूल्य दुकानों में चावल खत्म हो चुका वहां उपभोक्ताओं को फरवरी माह के चावल वितरण में विलंब हो सकता है.


पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक शांडिल्य ने पदभार संभाला

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के पद पर अभिषेक शांडिल्य ने पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक रामगोपाल गर्ग द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गई. पदभार ग्रहण करने के दौरान अभिषेक शांडिल्य ने उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त कर दुर्ग रेंज की कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं समग्र पुलिसिंग से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की. उन्होंने आम नागरिकों के प्रति संवेदनशील, निष्पक्ष एवं प्रभावी पुलिसिंग को प्राथमिकता देने की बात कही तथा बेहतर समन्वय एवं कार्य कुशलता पर विशेष जोर दिया. इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मणि शंकर चंद्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात ऋचा मिश्रा सहित दुर्ग रेंज के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद रहे.


निचली बस्तियों में पुलिस ने की सघन चेकिंग

दुर्ग। ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अवैध हथियार, नशे के समान एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है. थाना वैशाली नगर क्षेत्र में निचली बस्तियों अटल आवास, बाम्बे आवास एवं उससे लगे बस्तियों में चेकिंग की गई है.राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में 44 अधिकारी एवं जवानों द्वारा चेकिंग की गई है. शुक्रवार की सुबह 5 बजे चेकिंग करवाई पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई. ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निचली बस्ती, होटल, अटल आवास, बाम्बे आवास में लुक छिपकर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है.


नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर स्थित निचली बस्ती, अटल आवास एवं मुंबई आवास के लगभग 90 मकान में लुक छुप कर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, अवैध हथियार रखने वालों, नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग की गई. कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले 18 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट प्राप्त कर सर्च स्लिप तैयार किए गए जिनका सत्यापन किया जाएगा. आज के अभियान कार्रवाई के दौरान अटल आवास में खड़ी लगभग 45 वाहनों को सशक्त एप के माध्यम से चेक किया गया है.


कातुलबोड़ में बिना निगम अनुमति केबल बिछाने पर कार्रवाई

दुर्ग। निगम अंतर्गत कातुलबोड़ में एयरटेल कंपनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान नगर निगम की पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही महापौर अलका बाघमार एवं आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर निगम अमला तत्काल मौके पर पहुंचा.कार्यपालन अभियंता प्रकाशचंद थावनी एवं सहायक अभियंता गिरीश दीवान के नेतृत्व में उपअभियंता विनोद मांझी, अतिक्रमण अधिकारी परमेश्वर कुमार सहित निगम की टीम द्वारा एयरटेल केबल बिछाने का कार्य तत्काल बंद करवाया गया तथा मौके से केबल सामग्री को जब्त किया गया. नगर निगम द्वारा स्पष्ट किया गया कि शहर में किसी भी प्रकार के खुदाई अथवा केबल बिछाने से पूर्व निगम की अनुमति अनिवार्य है, अन्यथा नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.



बताया गया कि एयरटेल कंपनी द्वारा जिला कार्यालय से अनुमति प्राप्त की गई थी, किन्तु नगर पालिक निगम दुर्ग को इस संबंध में किसी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी. बिना निगम की अनुमति एवं जानकारी के केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा था, जिसके चलते निगम की पाइपलाइन को क्षति पहुंची. निगम अधिकारियों द्वारा एयरटेल प्रतिनिधियों को नियमों का पालन करने की कड़ी समझाइश दी गई तथा भविष्य में बिना नगर निगम की अनुमति एवं समन्वय के कोई भी कार्य न करने के निर्देश दिए गए.


त्रि-दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन आज से

नंदिनी-अहिवारा। ग्राम खजरी में त्रि-दिवसीय सस्वर मानस गान सम्मेलन का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जा रहा है. प्रथम दिवस 24 जनवरी को च कुरुद, अमोड़ा कांकेर, कुंडेल मगरलोड, बड़े टेमरी धमधा एवं बड़े पुरदा धमधा की मानस मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. द्वितीय दिवस 25 जनवरी को मगरलोड, खैरागढ़, चौकी मोहला, बलौदाबाजार, डोंगरगांव एवं रायपुर क्षेत्र की मानस मंडलियां शामिल होंगी. वहीं तृतीय दिवस 26 जनवरी को महासमुंद, रायपुर, बागबाहरा, खिलोरा, मगरलोड, डोंगरगढ़ एवं कवर्धा क्षेत्र की मानस मंडलियों द्वारा मानस गान किया जाएगा.