. **पुलिस ऑफिसर्स मेस में किया गया आयोजन . *पारिवारिक परामर्श केन्द्र में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश . *भव...
. **पुलिस ऑफिसर्स मेस में किया गया आयोजन
. *पारिवारिक परामर्श केन्द्र में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
. *भविष्य में सीनियर सिटीज़न के आवेदनों पर भी होगी काउंसलिंग
. *प्रति रविवार को पुरुष आवेदकों की समस्याओं का भी शुरू किया गया है काउंसलिंग
. *अच्छे कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा काउंसलरों का किया गया सम्मान
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग जिले में परामर्श देकर काउंसलिंग से पारिवारिक विवादों का निराकरण करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले काउंसलरों और महिला थाना स्टाफ के सदस्यों का सम्मान किया गया.कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री राम गोपाल गर्ग मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री विजय अग्रवाल विशेष अतिथि थे.इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस महानिरीक्षक श्री गर्ग ने पारिवारिक विवादों का बेहतर काउंसलिंग से निराकरण किया जा सकता है और इससे परिवार टूटने से बच जाते हैं
पुलिस महानिरीक्षक महोदय दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा पारिवारिक विवादो के शिकायतो का बेहतर काऊसलिंग किया जाकर परिवार एवं समाज को विघटित होने से बचाने हेतु हर सार्थक प्रयास करने का सुझाव दिये एवं वर्तमान समय मे पारिवारिक विवाद के बढोतरी होने के कारणो का चिंतन कर उसे रोकने हेतु स्कूल कॉलेजो मे समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर पारिवारिक मूल्यो को समझाईस देने के लिए काऊसलरो को सुझाव दिया गया ताकि बढते पारिवारिक विवाद मे कमी आए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल द्वारा पारिवारिक परामर्श केन्द्र मे महिला एवं पुरुष के आवेदनो के साथ-साथ आने वाले दिनो मे बुजुर्ग व्यक्तियो के समस्याओ के समाधान कानूनी एवं भावनात्मक रुप से किया जाकर उन्हे सुविधा एवं सुरक्षा प्रदान करने का सलाह दिये एवं काऊसलिंग मे पारिवारिक विवादो को सुलझाकर किस प्रकार वैवाहिक एवं पारिवारिक जीवन मे सुधार लाई जा सकती है के संबंध मे उचित मार्ग दर्शन दिये। काऊसलरो के सार्थक सुझाव एवं समस्याओ को सुनकर काऊसलिंग बेहतर करने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया जिस पर आने वाले समय मे पारिवारिक परामर्श केन्द्र प्रत्येक व्यक्ति के शिकायतो का उचित रुप से समाधान किया जा सके।महिला थाना मे स्थापित पारिवारिक परामर्श केन्द्र मे पारिवारिक विवादो को कांऊसलिंग के माध्यम से सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बिना भय व डर के पारिवारिक प्रकरणो का निपटारा किया जा रहा है। जिससे पारिवारिक मानवीय मूल्यो का हनन न होकर अधिक से अधिक परिवार को टूटने से बचाया जा रहा एवं पारिवारिक विवाद मे आपसी समझाईस के चलते अन्य कोई बड़ी गंभीर घटना घटित होने से पहले ही उस पर काबू पाया जा रहा है। जिससे पारिवारिक विवादो के प्रकरण मे जिले मे कोई बडी गंभीर घटना घटित नही हुए है, यह जिले का बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे प्रत्येक रविवार को पुरुष काऊंसलर की उपस्थिति मे पुरुष आवेदको के द्वारा दिये गये पारिवारिक शिकायतो के निदान हेतु काऊसलिंग प्रारंभ किया गया है। वर्ष 2025 मे थाना मे कुल आवेदन प्राप्त 1606 मे काऊसलिंग कराई जाकर समझौता कराने एवं विधिक कार्यवाही कर कुल 1464 आवेदन का निराकरण करने पर थाना के स्टाफ को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं काऊसलरो को भेट देकर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर श्रीमती पद्मश्री तंवर अति. पुलिस अधीक्षक IUCAW जिला दुर्ग, श्रीमती भारती मरकाम उप पुलिस अधीक्षक IUCAW जिला दुर्ग, थाना प्रभारी महिला थाना नीता राजपूत, एवं थाना के समस्त स्टाफ, महिला परामर्श मे निस्वार्थ सेवा देने वाले काऊंसलर श्रीमती ज्योति पुरन, श्रीमती आबदा खान, श्रीमती शाहना कुरैशी, श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती अमिता कुमार, श्रीमती शबनम खान, श्रीमती कामिनी तिवारी, श्रीमती अंजना श्रीवास्तव, श्रीमती रत्ना रानी, श्रीमती डॉ. निमिशा, श्रीमती मोनिका सिंह, श्रीमती सुधा चंद्राकर, श्री अशोक जोशी, उपस्थित थे।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


