कोण्डागांव . असल बात news. 15 जनवरी 2026. सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर भारत निर्वाचन आयोग श्री मनीष गर्ग ने आज कोंडागांव जिले में विशेष ...
कोण्डागांव .
असल बात news.
15 जनवरी 2026.
सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर भारत निर्वाचन आयोग श्री मनीष गर्ग ने आज कोंडागांव जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर श्री भोस्कर विलास संदीपन, कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ श्री जय उरांव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय केशकाल में विधानसभा क्षेत्र केशकाल के एसआईआर के तहत नो मैपिंग एवं लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी के दावा आपत्ति सुनवाई का निरीक्षण किया और सुनवाई के लिए पहुंचे नागरिकों के साथ एवं बीएलओ से चर्चा की। इसके पश्चात उन्होंने कोंडागांव में बंधा तालाब गार्डन में आयोजित एसआईआर अंतर्गत विशेष कैंप का भी अवलोकन किया और शिविर में पहुंचे नागरिकों के साथ और राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट और बीएलओ से चर्चा की। इस विशेष शिविर में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने फार्म 6, मृतकों के नाम हटाने फॉर्म 7, नाम में त्रुटि सुधार हेतु फॉर्म 8 भरा गया। साथ ही मतदाताओं के पुराने फोटो को बीएलओ द्वारा अपडेट किया गया और नो मैपिंग एवं लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी के मतदाओं के समस्याओं का निराकरण किया गया। इस शिविर का बड़ी संख्या में नगरवासियों ने पहुंचकर लाभ उठाया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर, कोंडागांव एस डी एम श्री अजय उरांव, केशकाल एसडीएम सुश्री आकांक्षा नायक, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रश्मि पोया, तहसीलदार श्री मनोज रावटे, केशकाल तहसीलदार श्री गणेश सिदार, नायब तहसीलदार श्री नरेंद्र सिंह, सीएमओ श्री दिनेश डे और राजनीति दलों के बीएलए भी उपस्थित रहे।




"
"
" alt="" />
" alt="" />


