Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ग्राम झिरना के प्राचीन नर्मदा कुंड व मंदिर परिसर का होगा जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण,मंदिर, मेला स्थल और परिसर में सुविधाओं का होगा विस्तार,कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने किया स्थल निरीक्षण, दिए निर्देश

 कवर्धा,असल बात       कवर्धा,  कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम झिरना में स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन नर्मदा कुंड व मंदिर प...

Also Read

 कवर्धा,असल बात









      कवर्धा,  कबीरधाम जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर ग्राम झिरना में स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन नर्मदा कुंड व मंदिर परिसर का जल्द ही जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है और आने वाले समय में विकास कार्य शुरू होंगे। आज कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने ग्राम पंचायत चरडोंगरी के अंतर्गत ग्राम झिरना पहुंचकर नर्मदा कुंड, मंदिर और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदा कुंड और मंदिरों के जीर्णोद्धार के साथ-साथ परिसर में जरूरी विकास कार्य कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि कार्यों की रूपरेखा आर्किटेक्ट के माध्यम से तैयार कर व्यवस्थित तरीके से जल्द प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाए। 

      कलेक्टर ने फरवरी माह में लगने वाले झिरना मेले को ध्यान में रखते हुए कहा कि मेले की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नर्मदा कुंड और मंदिरों के जीर्णोद्धार, मेला स्थल के समतलीकरण एवं कबीर कुटी के पास मुरमीकरण, पंपहाउस  का कार्य,  सीमांकन के बाद चारों दिशा में सीसी रोड निर्माण और जाली लगाकर सुरक्षा करने के निर्देश दिए। मुख्य शिव मंदिर के जीर्णोद्धार और दरवाजे के सुधार के साथ ही शिव मंदिर के सामने स्थित तीन छोटे मंदिरों के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए।

       कलेक्टर श्री वर्मा ने इसके अलावा मंदिर प्रांगण और मेला स्थल में पेवर ब्लॉक लगाने, कुंड से लगी डबरी में पचरी निर्माण, जात्रा तालाब और मेला परिसर में बोर खनन व पाइपलाइन विस्तार, मेन रोड से जात्रा तालाब के पार में दोनों ओर सीसी रोड निर्माण और आंवला अरण्य में बैठने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। झिरना मेला स्थल से पिपरिया पुल तक सड़क चौड़ीकरण, जात्रा तालाब को नर्मदा सरोवर के रूप में विकसित करते हुए सौंदर्यीकरण, मेला स्थल और मंदिर परिसर में हाई मास्क लाइट लगाने, मंदिर के पीछे मां नर्मदा गार्डन बनाने और मंदिर प्रांगण में बाउंड्री वॉल निर्माण के निर्देश भी दिए। उन्होंने इन सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने झिरना मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलित शौचालय की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ श्री विनय पोयाम, एसडीएम श्री चेतन साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, तहसीलदार श्री प्रमोद चंद्रवंशी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।

असल बात