कोंडागांव . असल बात news. जनवरी 2026. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत गंभीर अनियमितता के प्रकरण में जिला पंचायत कोंडागांव द्...
कोंडागांव .
असल बात news.
जनवरी 2026.
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत गंभीर अनियमितता के प्रकरण में जिला पंचायत कोंडागांव द्वारा कठोर कार्रवाई की गई है। ग्राम पंचायत चिचाड़ी, जनपद पंचायत बड़ेराजपुर के सचिव श्री हीरामन मरकाम को शासकीय राशि के दुरुपयोग, कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई है।
जिला कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के आधार पर गठित जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की राशि का दुरुपयोग पाया गया जांच प्रतिवेदन के आधार पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया, जिसके जवाब में संबंधित सचिव द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई। प्रकरण में दोष सिद्ध पाए जाने पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1998 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम, 1999 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया तथा विभागीय जांच संस्थित की गई है।
निलंबन अवधि में संबंधित सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बड़ेराजपुर निर्धारित किया गया है एवं उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। सीईओ जिला पंचायत श्री अविनाश भोई ने स्पष्ट कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार के अनियमितता के मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


