Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गोंड़खाम्ही ने मनखे मनखे के समान के संदेश को किया चरितार्थ, सर्व समाज ने मिलकर मनाया बाबा जी की जयंती : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

*सर्व समाज ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती और भव्य सतनाम मेला का किया आयोजन *गोंड़खाम्ही की जनता ने दिया एकजुट और समरसता का संदेश लोरमी . अ...

Also Read





*सर्व समाज ने बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती और भव्य सतनाम मेला का किया आयोजन

*गोंड़खाम्ही की जनता ने दिया एकजुट और समरसता का संदेश

लोरमी .

असल बात news. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव गुरुवार को लोरमी के गोंड़खाम्ही में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती समारोह एवं भव्य सतनाम मेला में सम्मिलित हुए। उन्होंने इस अवसर पर श्रद्धा और भक्ति के साथ बाबा जी के गुरु गद्दी को नमन किया।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सर्व समाज ने मिलकर बाबा जी की जयंती एवं भव्य सतनाम मेला का आयोजन किया है। एकजुट और समरसता का परिचय देने वाले सभी समाज बधाई के पात्र है। ऐसे ही आपस में मिलकर लोरमी और गोंड़खाम्ही को आगे बढ़ाना है।

श्री साव ने कहा कि, बाबा जी ने मनखे मनखे का संदेश दिया है, जिसे आज गोंड़खाम्ही के लोगों ने चरितार्थ किया है। आज छत्तीसगढ़ में आवास में प्रेम और सौहार्द है। यहां के संत महात्माओं ने एकता और समरसता का सीख दिया है। बुराई को दूर कर अच्छाई को अपनाने का संदेश दिया। बाबा जी ने समाज को दिशा दिखाने और आगे बढ़ाने मार्गदर्शन किया, इसलिए गांवों में जयंती कार्यक्रम मना रहे है। 

श्री साव ने बताया कि, गोंड़खाम्ही के विकास के लिए 1.10 करोड़ स्वीकृत किए हैं। कई विकास कार्य शुरू हो गए है। उन्होंने इस अवसर पर मंच निर्माण के लिए 7 लाख और बाजार परिसर में नाली निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। 

बाबा गुरु घासीदास जी के सत्य, अहिंसा और समानता के विचार आज भी समाज को सही दिशा दिखाते हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर सामाजिक समरसता और मानवता के मूल्यों को और अधिक मजबूती मिलती है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री वर्षा सिंह जी, जिला पंचायत सदस्य रत्ना काठले जी, जिला सदस्य अनीता साहू जी, जिला पंचायत सदस्य समुंद सिंदराम जी, सुरजीत भार्गव जी, प्रदीप गायकवाड़ जी, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू जी, प्रदीप साहू जी, जवाहर दिवाकर जी, मोहन साहू जी, संजय जी, कोमल गिरी गोस्वामी जी, भाजपा जिला महामंत्री श्री गुरमीत सलूजा जी, धनीराम यादव जी, विनय साहू जी, महाजन जायसवाल जी, रवि शर्मा जी, प्रदीप शर्मा जी, लेखराज सिंह ठाकुर जी, सुशील यादव जी, रामेश्वर बंजारे जी, सरपंच रमेश मरावी जी,  मूलचंद जी, प्रदीप साहू जी, जीवन साहू जी, आदित्य पांडेय जी, विष्णु खरे जी, महंत, राजमहंत, सामाजिक गण उपस्थित थे।