कबीरधाम, छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल, कवर्धा के स्कूल...
कबीरधाम, छत्तीसगढ़
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के अवसर पर आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल, कवर्धा के स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकालकर शहर के मुख्य चौक-चौराहों में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री अमित पटेल तथा डीएसपी श्री कृष्णा चंद्राकर के निर्देशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यातायात प्रभारी उप निरीक्षक श्री अजयनकांत तिवारी के नेतृत्व में किया गया।
रैली में स्कूली बच्चों ने हाथों में यातायात जागरूकता संदेश लिखी तख्तियां लेकर “सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा”, “हेलमेट पहनें, जीवन बचाएं”, “सीट बेल्ट लगाएं, सुरक्षित रहें”, “नशे में वाहन न चलाएं”, “ओवर स्पीड नहीं, सेफ स्पीड” जैसे नारों के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर मुख्य चौक-चौराहों तक पहुंची, जहां यातायात पुलिस द्वारा आमजन को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं नागरिकों को सुरक्षित सड़क व्यवहार, पैदल चलने के नियम, साइकिल व दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, तथा मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने के महत्व के बारे में सरल एवं प्रभावी तरीके से समझाया गया।
कबीरधाम पुलिस का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर आम नागरिकों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इस अभियान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन केवल कानून का विषय नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकगण, यातायात पुलिस का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।
कबीरधाम पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा को अपनी आदत बनाएं।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


