भिलाई . असल बात news. सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ मेहर समाज के गौरव डॉ.बलराम मिर्जा द्वारा लिखित पुस्तक अनमोल वचन का आज विमोचन किया. सांसद...
भिलाई .
असल बात news.
सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ मेहर समाज के गौरव डॉ.बलराम मिर्जा द्वारा लिखित पुस्तक अनमोल वचन का आज विमोचन किया. सांसद विजय बघेल ने पुस्तक लेखन के लिए पुस्तक लेखक डॉ मिर्जा को बधाइयां और शुभकामनाएं दी.
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हर प्रसाद आडिल,दुर्ग जिला मेहर समाज के अध्यक्ष कन्हैया लहरी, किशोर कनौजिया,राम ब्रिज लहरी, तुलसी दक्षिणे, सुभाष दक्षिणे, बहादुर बघेल, रामचंद्र लहरे, सूखित राम लहरे, सिया राम रात्रे, कन्हैया रावते, जीवन डाडे मिलापआडिल, रंजन लाल मिर्जा, डॉ. बलराम मिर्जा ईश्वर लहरी सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए वरिष्ठ कार्यकर्ता जन उपस्थित थे.
होकर डॉक्टर बन मिर्जा को बधाई दिया एवं विजय बघेल सांसद जी को समाज की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन दिया गया


"
"
" alt="" />
" alt="" />


