कवर्धा,असल बात उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा में बिछ रहा सड़कों का जाल-पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंश...
कवर्धा,असल बात
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा में बिछ रहा सड़कों का जाल-पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी
डबल इंजन की सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का हो रहा तेजी से विकास-जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी
कवर्धा,। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के प्रयासों से मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के अंतर्गत ग्राम नेवारी एवं मोहगांव में 83 लाख 30 हजार रुपये की लागत से स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य का आज विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया गया। दोनों सड़कों के निर्माण के लिए प्रत्येक 41 लाख 65 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कार्य के शुभारंभ को क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री रामकुमार भट्ट स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पूजा-अर्चना उपरांत भूमि पूजन किया गया।
पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को अभूतपूर्व गति मिली है। उन्होंने कहा कि कवर्धा विधानसभा में सड़क, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विभिन्न मूलभूत सुविधाओं का विस्तार लगातार हो रहा है। यह सड़कों का जाल सिर्फ आवागमन के सुधार का माध्यम नहीं है, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एवं विकास की नई संभावनाओं को साकार करने का महत्वपूर्ण आधार है। उन्होंने कहा कि नेवारी एवं मोहगांव में स्वीकृत नई सीसी सड़कों के निर्माण से किसानों को उपज परिवहन में सुविधा, स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित मार्ग और दैनिक गतिविधियों में सुगमता प्राप्त होगी।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार बनते ही 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी गई। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में माताओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महतारी वंदन योजना एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में कार्य कर रही है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खातों में प्रति माह एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा रही है। इस सहयोग से परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में सहायता मिल रही है। डबल इंजन की सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है, जिससे गांवों में खुशहाली और परिवर्तन की नई धारा प्रवाहित हो रही है।
ग्रामीणों ने जताया आभार
नेवारी एवं मोहगांव के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य की भूमिपूजन के लिए उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रति आभार प्रकट किया है। ग्रामीणों ने कहा कि नई सड़कें उनके दैनिक जीवन, खेती-किसानी और आवागमन की सुविधा में सुधार लाएँगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में भी इसी प्रकार विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहेगी। इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष श्री गणेश तिवारी, श्री मनीराम साहू, श्री विजय पाटिल, श्री रोहित नाथ योगी, श्री वीर सिंह पटेल, श्री दिलीप साहू, सरपंच श्री सेवाराम पात्रे, श्री मिथलेश बंजारे, श्री बीरझु राम पटेल, श्री दानीराम चंद्रवंशी, श्री जगेसर पटेल, श्री आत्मादास मानिकपुरी, श्री दुर्गेश श्रीवास, श्री नागेश्वर जायसवाल, श्री चंद्रभान सिंह ठाकुर सहित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


