भिलाई/रिसाली आज 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र 06 के द्वारा रिसाली नगर निगम क्षेत्र के जोहार चौक में झंडा ...
भिलाई/रिसाली
आज 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र 06 के द्वारा रिसाली नगर निगम क्षेत्र के जोहार चौक में झंडा फहराया गया । यह आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रिसाली के तत्वाधान में आयोजित किया गया था, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पटेल के आवाहन पर अधिक सख्या में गणमान्य नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहे। उन्होंने जोहर चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। झंडा फहराने के पश्चात राष्ट्रगान का गान किया गया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। इस अवसर इस अवसर पर कांग्रेस ब्लाक कांग्रेस महासचिव जितेन्द्र साहू, महापौर रिसाली शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ,एम.आई. सी सदस्य जमुना ठाकुर, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सनीर साहू, ममता यादव, पार्षद रेखा देवी, सोनिया देवांगन, मंडल अध्यक्ष पेनुक नेताम, संतू मानिकपुरी, वरिष्ट कांग्रेसी जानकी रम्मैया, चुम्मन देशमुख, राजेंद्र रजक, हेमिन चतुर्वेदी, संगीता सिंह, रामेश्वरी गायकवाड, दिवाकर गायकवाड, राजेश साहू, चंद्रकांत कोरे, सरिता पांडेय, सुरेन्द्र बाघमारे, मनीष साहू, फ़क़ीर ठाकुर, दुधे जंघेल, अवधेश यादव, शशिकांत दुबे,पंकज सिंह, डी नारायण,गौतम , जयंती महानंद, मोनेश बंछोर, प्रियंका गौतम,बसंत सिंह, सी.पी.देशलहरे, शमशेर भारती, माया रानी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे | आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे |
इस आयोजन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रिसाली के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के दौरान NSUI, युवा कांग्रेस के साथी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जोहर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
*संविधान की रक्षा और विकास का संकल्प*
अपने संबोधन में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि यह दिन हमें उन महान बलिदानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश को एक मजबूत संविधान दिया। उन्होंने रिसाली के विकास और भाईचारे को बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनसेवा और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र 06 रिसाली अध्यक्ष दिनेश पटेल का संबोधन*
"आज 77वें गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर, हमारे लिए यह बेहद गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ शासन के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री, आदरणीय ताम्रध्वज साहू जी ने हमारे बीच पहुँचकर ध्वजारोहण किया और हम सबका मार्गदर्शन किया।"
"हमारा मुख्य उद्देश्य बाबा साहब अंबेडकर के संविधान की रक्षा करना और रिसाली क्षेत्र में आपसी प्रेम और भाईचारे को मजबूत करना है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केवल राजनीतिक कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम रिसाली के हर नागरिक के सुख-दुख में साथ खड़े हैं। आज तिरंगे के नीचे हम सबने संकल्प लिया है कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहेंगे।"
"मैं समस्त रिसाली वासियों को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। जय हिंद,जय छत्तीसगढ़!"
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


