भिलाई . असल बात news. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-1 के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आ...
भिलाई .
असल बात news.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्रमांक-1 के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के आदर्शों और देश के प्रति उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. वहीं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी:-1 एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गलत नीति के विरुद्ध मनरेगा बचाओ संग्राम हेतु धरना प्रदर्शन किया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने समर्थन दिया.
कैंम्प-1 भिलाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर सहित जिले के जन प्रतिनिधि शामिल हुए. धरना प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष जी राजू एवं कोसा नगर ब्लॉक के अध्यक्ष श्री नरसिंह नाथ के नेतृत्व में किया गया. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गांव के लोगों को रोजगार प्रदान करने सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना लाई थी जिसमे किसानों को100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाने का प्रावधान किया गया था इस योजना को केंद्र सरकार नाम बदल कर इसमें दी गई रोजगार गारंटी योजना को खत्म किया जा रहा है। रोजगार योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस के विपक्ष के नेता संसद नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे भारत में इसका विरोध किया जा रहा है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कैंप द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस 30 जनवरी 2026 को ''मनरेगा बचाओ संग्राम" का ब्लॉक स्तरीय शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन एवं सांकेतिक चक्का जाम करने हेतु गांधी प्रतिमा जलेबी चौक कैम्प-1 में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। दोनों ब्लॉकों के अध्यक्ष जी राजू एवं नरसिंह नाथ जी ने कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों वरिष्ठ नेताओं सम्माननीय प्रदेश एवं ब्लॉक के सभी पदाधिकारी पार्षद, पूर्व पार्षद, वरिष्ठ, युवा कांग्रेस, सेवादल, समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों इस कार्यक्रम में शामिल होने पर धन्यवाद व्यक्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से:-श्री मुकेश चंद्राकार (जिला अध्यक्ष) श्री बदरुद्दीन कुरैशी,सुश्री नीति लोधी,श्री बृजमोहन सिंह, श्री आदित्य सिँह, श्री लालचंद वर्मा,श्री राजेश गुप्ता, श्री अमित कुमार जैन, श्री नन्द कुमार कश्यप, श्री मो. शोएब खान, श्री बलदाऊ पिपरिया, श्री शशिकांत साव, अनुसूईया मरकाम, श्रीमती कीर्ति सिंह, श्री राजेश गुप्ता, श्री दुर्गाप्रसाद साहू, श्री मेरिक सिंह, श्री अब्दुल तंहूर पवार, श्री फैयाज खान, श्री गुलाम उस्मान, श्री मनीष शुक्ला, श्रीमती नजमु निशा, श्री वी. कन्ना राव, उमर फारूक शमशेर कुरैशी श्री बलदेव मेहर श्री अनिल सिंह, श्री दिनेश गुप्ता , श्री नईम बेग, श्री उमाशंकर साहू श्री देव कुमार बंजारे, मो. सलीम, कन्हैया चूरहे,एस वेंकट राव,बद्री नाथ बघेल,नरसिंह नाथ,रवि पाठक, कृष्णा सिंह, राजेंद्र महिलांग, जोहन सिन्हा, रामा विश्वकर्मा, नरेंद्र पिपरोल, जे. आर. साहू विजय प्रताप गोंड अजय कुमार गुप्ता लादू राम सिन्हा जितेश बंजारे श्रीमती ईश्वरी बदनी विजय विशाल दी सागर अरविंद कुमार ठाकुर चंदू चंदेल मंगलुराम साहू सज्जन हुसैन नजमुल निशा यश भास्कर राव नरेश लहरी इतवारी देवांगन दर्शन सिंह गोविंद देश लहरे रामखेलावन बांदेकर नीलांबर सिंह मोहम्मद शहाबुद्दीन सोनू रज्जू खोपराखड़े जी ईश्वर राजकुमार चौधरी घनवीर देवांगन कमलेश्वरी देवी गिरि बाबू धर्मेंद्र वैष्णव पिंटू सोनकर विशेष रूप से उपस्थित थे.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


