Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हम सिर्फ,भारत देश में निर्मित वस्तुएं ही खरीदे और स्वदेशी को प्रोत्साहित करें तो भारत देश को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई भी नहीं रोक सकता-- सांसद विजय बघेल, भिलाई-तीन में आत्मनिर्भर भारत पर संगोष्ठी

भिलाई 3,दुर्ग  . असल बात news.  भारत देश आत्मनिर्भर बने,सशक्त बने, स्वावलंबी बने के मूल मंत्र को लेकर भिलाई तीन में "आत्मनिर्भर भारत...

Also Read













भिलाई 3,दुर्ग  .

असल बात news. 

भारत देश आत्मनिर्भर बने,सशक्त बने, स्वावलंबी बने के मूल मंत्र को लेकर भिलाई तीन में "आत्मनिर्भर भारत" विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने आत्म निर्भर और स्वावलंबी होने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत देश के आत्म निर्भर होने का मतलब है हमें किसी भी चीज के लिए किसी दूसरे देश के सामने झुकना नहीं है.उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत देश की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती से आगे बढ़ते हुए आज विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है.कोरोना काल के संकट के समय में भारत देश ने दुनिया के सामने अपने सामर्थ्य, आध्यात्मिक शक्ति का परिचय दिया है और उस समय कोरोना से निपटने के लिए विकसित की गई वैक्सीन की 22 देशों ने हाथों=हाथ ले लिया.सांसद विजय बघेल ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और युवाओं तथा बच्चों को स्वदेशी वस्तुओ का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया 

कार्यक्रम में भिलाई तीन,चरोदा, जामुल से गणमान्य नागरिक सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे.सांसद विजय बघेल ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि सामर्थ्यवान,आत्मनिर्भर तथा सक्षम होना अब हमारी सबसे पहली आवश्यकता बन गई है.हमें इतना सक्षम बनना है कि हमें किसी वस्तु के लिए,किसी दूसरे देश के सामने झुकना ना पड़े.भारत देश तो सभी चीजों में सक्षम है.यहां ईश्वर ने हमें जल,जंगल  खनिज संसाधन प्रचुर मात्रा में दिया है. भारत देश के पास आध्यात्मिक शक्ति है.हमारा देश सुंदर, सभ्य और सांस्कारिक है.हमें फिर से विश्व गुरु बनना है. उन्होंने कहा कि कोरोना कल के संकट के समय में पूरी दुनिया ने अपने दरवाजे बंद कर लिए थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने देश के वैज्ञानिकों को मौका दिया और कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन तैयार की गई. प्रधानमंत्री श्री मोदी जी देश को गति देने में लगे हुए हैं. उनके नेतृत्व में भारत देश आने वाले वर्षों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि हम स्वदेशी वस्तुये ही खरीदे. उसी का प्रयोग करें तथा दूसरों को भी स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें.हमने यह शुरू कर दिया तो,आने वाले कुछ वर्षों के भीतर भारत देश को,दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने से कोई भी नहीं रोक सकेगा.

कार्यक्रम में नगर निगम भिलाई तीन- चरोदा की पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका मॉडले तथा जिला भाजपा भिलाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने भी विचार व्यक्त किये.

 इस अवसर पर सर्व श्री जिला भाजपा भिलाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, पूर्व अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया, पूर्व अध्यक्ष श्री शशि बघेल, श्रीमती सीता साहू, खिलावन साहू प्रेमलाल साहू, भिलाई भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती स्वीटी कौशिक भी मंच पर उपस्थित थे. इनके अलावा श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर,विपिन चंद्राकर, नंदिनी जांगड़े,पूर्णिमा ठाकुर समीर अग्रवाल,मीनू यादव,पुखराज जैन,चंद्र प्रकाश पांडेय,रामखिलावन वर्मा, दिलीप पांडेय,यशवंत वर्मा,बालमुकुंद वर्मा,रामकुमार वर्मा,बल्लू कुर्रे,श्रीमती पूनम शुक्ला,विनोद सिंह,खिलावन साहू,वेद प्रकाश पांडेय,गीता वर्मा, सत्य प्रकाश वर्मा,राकेश बंछोर, राजेश बहोरिया,सत्य प्रकाश शर्मा, दिलीप पटेल श्याम जायसवाल वरुण यादव, जी राम रेड्डी लक्ष्मण यादव की भी उपस्थिति रही.