Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


डे-केयर स्कूल में आया की दरिंदगी, 3 साल की मासूम का सिर दीवार से पटका, बच्चों को कमरे में किया बंद — CCTV फुटेज आया सामने

  रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर रोड, मोहबा बाजार स्थित एक निजी स्कूल फास्ट क्राई इंटेलाइटोटस प्री स्कूल एवं डे-केयर में मासूम बच्चों के...

Also Read

 रायपुर। राजधानी रायपुर के हीरापुर रोड, मोहबा बाजार स्थित एक निजी स्कूल फास्ट क्राई इंटेलाइटोटस प्री स्कूल एवं डे-केयर में मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि गणतंत्र दिवस की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में तय यूनिफॉर्म पहनकर नहीं आने वाले बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं, एक तीन वर्षीय बच्ची को स्टाफ द्वारा जोर से धक्का देने से उसका सिर दीवार से टकरा गया, जिससे सिर में सूजन आ गई और उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.



पीड़ित बच्ची की मां, जो पेशे से अधिवक्ता हैं, की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने स्कूल स्टाफ के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2) और 125 के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में स्कूल की आया माधुरी को बच्ची के साथ मारपीट और प्रताड़ना का आरोपी बनाया गया है, जबकि अन्य बिंदुओं पर जांच जारी है.



एफआईआर के अनुसार 23 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन टोडलर क्लास में पढ़ने वाली तीन वर्षीय बच्ची को उसकी मां स्कूल छोड़ने गई थीं. टिफिन कराने के बाद मां ने आया से बच्ची का मुंह धुलवाने को कहा. कुछ देर बाद बच्ची तेज रोते हुए लौटी, जिस पर आया ने हेयरबैंड गिरने की बात कही, लेकिन बच्ची के सिर में स्पष्ट सूजन थी. बाद में सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि बच्ची का सिर जानबूझकर दीवार से टकराया गया.


शिकायत में यह भी बताया गया कि बच्ची ने घर जाकर बताया कि स्कूल में रोज इस तरह हाथ, पैर या सिर किसी न किसी चीज से टकराया जाता है. वहीं अन्य अभिभावकों ने भी आरोप लगाया है कि 19 जनवरी को 26 जनवरी की थीम पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल यूनिफॉर्म में नहीं पहुंचे बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया था, जबकि अन्य बच्चों को मैदान में कार्यक्रम में शामिल किया गया. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी अभिभावकों को नहीं दी गई.

मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है.