Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अब,भारत के स्टूडेंट्स, workers और professionals के लिए European Union में नए अवसर खुलेंगे

नई दिल्ली  . असल बात news.    भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा Free Trade Agreement संपन्न किया है।यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के सा...

Also Read


नई दिल्ली  .

असल बात news.   

भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा Free Trade Agreement संपन्न किया है।यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ भारत ये FTA किया गया है। आम लोगों के मन में यह जानने की उसे होता है कि आखिर इसे ऐतिहासिक समझौता कहां जा रहा है तो यह,हमारे किसानों, छोटे उद्योगों, व्यापार जगत को किस तरह से लाभ पहुंचाने वाला है. हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार यह समझौता, भारतीय बाजार की, यूरोपियन मार्केट तक पहुँच आसान बनाएगा, मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा, और हमारे सर्विसेज़ sectors के बीच सहयोग को और प्रबल करेगा। इतना ही नहीं, यह FTA, भारत और European Union के बीच इनवेस्टमेंट को बूस्ट करेगा, नई इनोवेशन partnerships बनाएगा। और वैश्विक स्तर पर सप्लाइ चेन को मजबूत करेगा।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इस महत्वाकांक्षी FTA के साथ-साथ, हम मोबिलिटी के लिए भी एक नया फ्रेमवर्क बन रहा है। इससे भारत के स्टूडेंट्स, workers और professionals के लिए European Union में नए अवसर खुलेंगे। साइंस एण्ड टेक्नॉलजी में हमारा लंबे समय से एक व्यापक सहयोग रहा है। आज हमने इन महत्वपूर्ण linkages को भी और मजबूत करने का निर्णय लिया है।

रक्षा और सुरक्षा सहयोग किसी भी स्ट्रटीजिक पार्ट्नर्शिप की नीव होती है। और, आज हम इसे Security & Defence Partnership के जरिए औपचारिक रूप दे रहे हैं। इससे काउन्टर-टेररिज़म, मैरीटाइम, और साइबर सिक्युरिटी में हमारी साझेदारी और गहरी होगी। यह rules-based international order के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी बल देगा। इंडो–पैसिफिक क्षेत्र में हमारे सहयोग का दायरा बढ़ेगा। और इसके साथ, हमारी डिफेंस कंपनियाँ co-development और co-production के नए अवसर साकार करेंगी।

क्रमांक

दस्तावेज

क्षेत्र

1.

2030 की ओर: भारत-यूरोपीय संघ संयुक्त व्यापक रणनीतिक एजेंडा

भारत-यूरोपीय संघ रणनीतिक साझेदारी के सभी पहलुओं को शामिल करने वाला व्यापक दस्तावेज

2.

भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता के समापन पर संयुक्त घोषणा

 

 

व्यापार, अर्थव्यवस्था और वित्त

3.

आरबीआई और यूरोपीय प्रतिभूति एवं बाजार प्राधिकरण (ईएसएमए) के बीच समझौता ज्ञापन

4.

उन्नत इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर और मुहरों पर प्रशासनिक व्यवस्था

5.

सुरक्षा और रक्षा साझेदारी

 

रक्षा और सुरक्षा

6.

भारत-यूरोपीय संघ सूचना सुरक्षा समझौते के लिए वार्ता की शुरूआत

7.

मोबिलिटी पर सहयोग के व्यापक ढांचे पर समझौता ज्ञापन

 

कौशल विकास और मोबिलिटी

8.

भारत में कौशल गतिशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूरोपीय संघ के पायलट लीगल गेटवे कार्यालय स्थापना की घोषणा

9.

आपदा जोखिम प्रबंधन और आपातकालीन कार्रवाई में सहयोग संबंधी एनडीएमए और यूरोपीय नागरिक सुरक्षा एवं मानवीय सहायता संचालन महानिदेशालय (डीजी-ईसीएचओ) के बीच प्रशासनिक व्यवस्था

आपदा प्रबंधन

10.

ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स का गठन

स्वच्छ उर्जा

11.

वर्ष 2025-2030 की अवधि के लिए भारत-यूरोपीय संघ के वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग समझौते का नवीनीकरण

 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा अनुसंधान एवं नवाचार

12.

होराइजन यूरोप कार्यक्रम के साथ सहयोग समझौते में भारत के प्रवेश के लिए प्रारंभिक वार्ता की शुरूआत

13.

भारत-यूरोपीय संघ त्रिपक्षीय सहयोग के तहत चार परियोजनाओं को संयुक्त रूप से लागू करने का समझौता। इनमें शामिल हैं- डिजिटल नवाचार और महिला एवं युवा कौशल केंद्रकृषि एवं खाद्य प्रणालियों में महिला किसानों को सशक्त बनाने के लिए सौर-आधारित समाधानप्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और अफ्रीका तथा हिंद-प्रशांत और कैरेबियन क्षेत्र के छोटे द्वीपीय विकासशील राज्यों में सौर-आधारित सतत ऊर्जा परिवर्तन।

कनेक्टिविटी

 

******