नई दिल्ली . असल बात news. भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा Free Trade Agreement संपन्न किया है।यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के सा...
नई दिल्ली .
असल बात news.
भारत ने अपने इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा Free Trade Agreement संपन्न किया है।यूरोपियन यूनियन के 27 देशों के साथ भारत ये FTA किया गया है। आम लोगों के मन में यह जानने की उसे होता है कि आखिर इसे ऐतिहासिक समझौता कहां जा रहा है तो यह,हमारे किसानों, छोटे उद्योगों, व्यापार जगत को किस तरह से लाभ पहुंचाने वाला है. हमारे पास जो जानकारी है उसके अनुसार यह समझौता, भारतीय बाजार की, यूरोपियन मार्केट तक पहुँच आसान बनाएगा, मैन्युफैक्चरिंग में नए अवसर पैदा करेगा, और हमारे सर्विसेज़ sectors के बीच सहयोग को और प्रबल करेगा। इतना ही नहीं, यह FTA, भारत और European Union के बीच इनवेस्टमेंट को बूस्ट करेगा, नई इनोवेशन partnerships बनाएगा। और वैश्विक स्तर पर सप्लाइ चेन को मजबूत करेगा।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार इस महत्वाकांक्षी FTA के साथ-साथ, हम मोबिलिटी के लिए भी एक नया फ्रेमवर्क बन रहा है। इससे भारत के स्टूडेंट्स, workers और professionals के लिए European Union में नए अवसर खुलेंगे। साइंस एण्ड टेक्नॉलजी में हमारा लंबे समय से एक व्यापक सहयोग रहा है। आज हमने इन महत्वपूर्ण linkages को भी और मजबूत करने का निर्णय लिया है।
रक्षा और सुरक्षा सहयोग किसी भी स्ट्रटीजिक पार्ट्नर्शिप की नीव होती है। और, आज हम इसे Security & Defence Partnership के जरिए औपचारिक रूप दे रहे हैं। इससे काउन्टर-टेररिज़म, मैरीटाइम, और साइबर सिक्युरिटी में हमारी साझेदारी और गहरी होगी। यह rules-based international order के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी बल देगा। इंडो–पैसिफिक क्षेत्र में हमारे सहयोग का दायरा बढ़ेगा। और इसके साथ, हमारी डिफेंस कंपनियाँ co-development और co-production के नए अवसर साकार करेंगी।
******


"
"
" alt="" />
" alt="" />


