Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आकांक्षी विकासखंड बोड़ला में संपूर्णता अभियान 2.0 का हुआ शुभारंभ,अभियान से बोड़ला विकासखंड की 125 ग्राम

 कवर्धा,असल बात पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ,स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं पशुधन जैसे क्षेत्रों में निर्धारित 6 संकेतकों को शत-प्रतिशत हासिल कर...

Also Read

 कवर्धा,असल बात



पंचायतों को मिलेगा सीधा लाभ,स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं पशुधन जैसे क्षेत्रों में निर्धारित 6 संकेतकों को शत-प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य

कवर्धा, । भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत आज विकासखंड बोड़ला में संपूर्णता अभियान 2.0 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय पाटिल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बालका राम किनकर वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं पशुधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निर्धारित 6 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को शत-प्रतिशत हासिल करना है, ताकि विकासखंड का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके। इस दौरान कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने वहां लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर व प्रभारी जिला पंचायत सीईओं श्री विनय पोयाम, जनपद सीईओं श्री आकाश राजपुत, जनपद सदस्य श्री रमेश कुमार मेरावी, पाषर्द श्री जस्सु पटेल, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी सहित ग्रामीवासी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि संपूर्णता अभियान 2.0 कबीरधाम जिले के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह अभियान स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और पशुधन जैसे क्षेत्रों में निर्धारित 6 प्रमुख संकेतकों को शत-प्रतिशत पूरा करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2026 तक संचालित किया जाएगा। इस अभियान से बोड़ला विकासखंड की 125 ग्राम पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पिछड़े क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकेगा और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार होगा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नीति आयोग का आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम देश के पिछड़े विकासखंडों के तेज और संतुलित विकास के लिए शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दिया जाता है। बोड़ला विकासखंड को इस कार्यक्रम में शामिल किया जाना जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत डेल्टा रैंकिंग के माध्यम से प्रगति का मूल्यांकन किया जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा, पोषण के क्षेत्र में कुपोषण दूर करने पर जोर दिया जाएगा, शिक्षा में बच्चों का नामांकन और गुणवत्ता सुधार किया जाएगा तथा पशुधन क्षेत्र में पशुपालन योजनाओं का विस्तार किया जाएगा।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाएंगे, स्कूलों में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा तथा किसानों को उन्नत बीज और नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर बोड़ला को एक आदर्श विकासखंड बनाने में सहयोग करें।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विजय पाटिल ने कहा कि बोड़ला को आकांक्षी विकासखंड घोषित किया गया है, जो क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अंतर्गत उन प्रमुख विषयों और क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है, जिन पर प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि एवं पशुधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में लक्षित कार्यक्रमों के माध्यम से ठोस परिणाम लाने का प्रयास किया जाएगा। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिए कार्य करे।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री विदेशी राम धुर्वे ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप आकांक्षी विकासखंडों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और टीम भावना से कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर के चयनित विकासखंडों में बुनियादी सुविधाओं को सशक्त बनाने, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बोड़ला विकासखंड में भी इस अभियान के माध्यम से विकास को नई गति मिलेगी।


*कलेक्टर ने दिलाई सहभागिता की शपथ*


बोड़ला में आयोजित संपूर्णता अभियान 2.0 में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने उपस्थित गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों को संपूर्णता अभियान को सफल बनाने के लिए सहभागिता निभाने और अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलाई।

स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को किया गया जागरूक


संपूर्णता अभियान 2.0 कार्यक्रम में विभिन्न शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, और ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही, विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीणों को इन योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाए, इसके बारे में मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। लोगों ने इन स्टॉल्स पर जाकर योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और अपने सवालों के जवाब भी पाए। इस प्रकार के आयोजनों से ग्रामीण समुदाय को सरकार की विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सकेगा।

असल बात,न्यूज