भिलाई . असल बात news. यहां सिविक सेंटर के पास के झुरमुट, झांडियां और सेक्टर 6 एलआईसी कार्यालय के समीप के खंडहर चोरी के वाहनों को छुपा क...
भिलाई .
असल बात news.
यहां सिविक सेंटर के पास के झुरमुट, झांडियां और सेक्टर 6 एलआईसी कार्यालय के समीप के खंडहर चोरी के वाहनों को छुपा कर रखने के बड़े अड्डे बन गए हैं.यहां पुलिस ने वाहनों की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में सफलता मिल गई तो इसका खुलासा हुआ है.जिले की पुलिस ने ऐसे अंतरराज्यीय गैंग के आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जो उड़ीसा और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों में वाहनों की चोरी करते थे और छत्तीसगढ़ से चोरी के वाहन को उड़ीसा और उड़ीसा से चोरी के वाहन को छत्तीसगढ़ में बेच देते थे.ये आरोपी चोरी के वाहनों को खंडहर तथा झाड़ियों में छुपा कर रखे थे. इन आरोपियों के पकड़े जाने से भिलाईनगर,नेवई,उड़ीसा में हुई वाहनों की चोरी के विभिन्न मामलों का पर्दाफाश हुआ है. अभी द्वार पर पकड़े गए हैं कुछ के और पकड़े जाने की संभावना है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अजय सिंह द्वारा थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह अपनी मोटर सायकल से सब्जी खरीदने साप्ताहिक शनिचरी बाजार, रूआबांधा मार्केट गया था, जहाँ उसने अपनी मोटर सायकल शासकीय अस्पताल के पास सड़क किनारे खड़ी की थी। वापस लौटने पर उसकी एचएफ डिलक्स मोटर सायकल चोरी हो गई थी। प्रकरण में थाना भिलाई नगर में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले में विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बनवाली कोलथिया, जो पूर्व में सेक्टर-10 भिलाई में सीमेंट दुकान में कार्यरत था एवं वर्तमान में मैत्री कुंज, रिसाली में नवनिर्मित मकानों में चौकीदारी का कार्य करता था, चोरी की मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है।
सूचना के आधार पर आरोपी बनवाली कोलथिया को पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथियों प्रदीप बाग उर्फ राजू एवं दिलीप के साथ मिलकर वाहन चोरी करना स्वीकार किया। तत्पश्चात आरोपी प्रदीप बाग उर्फ राजू को भी गिरफ्तार किया गया है।
पता चला है कि,आरोपियों के द्वारा उड़िसा से मोटर सायकल चोरी कर भिलाई में बेचने का काम करते थे और भिलाई से चोरी कर उड़िसा में बेच देते थे.चोरी के वाहनों को सिविक सेंटर के पास झाड़ियों में एवं सेक्टर-06 एलआईसी कार्यालय के पास स्थित खण्डहर में छिपाकर रखने की बात स्वीकार की गई।
आरोपियों की निशानदेही पर 04 मोटर सायकल (कीमत लगभग ₹03.00 लाख) जप्त की गई। प्रकरण में कुल 04 वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है। बताया गया है कि आरोपी आदतन अपराधी हैं एवं पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। आरोपियों को प्रकरण में गिरफ्तार कर वैधानिक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


