Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


“तीन दिनों में 1.5 लाख किसान अपना धान बेचेंगे, 70 हजार से अधिक टोकन जारी किए जाएंगे, और पिछले साल का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद है

  रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी खत्म होने के लिए तीन दिन ही शेष हैं. अभी तक 23.48 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. प्रतिदिन ...

Also Read

 रायपुर। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 की धान खरीदी खत्म होने के लिए तीन दिन ही शेष हैं. अभी तक 23.48 लाख किसानों ने अपना धान बेचा है. प्रतिदिन 22,000 टोकन जारी हो रहे हैं. अब डेढ़ लाख किसान धान बेचने के लिए कतार में हैं, जिन्हें 3 दिनों में 70,000 से भी ज्यादा टोकन जारी होंगे.


जानकारी के अनुसार, अब तक धान बेचने वाले 23.48 लाख किसानों को 29597 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 48 घंटे के अंदर सीधे किसान के खाते में भुगतान हो रहा है. आने वाले 3 दिवस में 1.5 लाख किसान धान बेचेंगे, पिछले साल एक करोड़ 44 लाख टन धान की खरीदी हुई थी.


आंकड़ों से स्पष्ट है कि जहां 2020-21 में 72.15 LMT, 2021-22 में 68.77 LMT और 2022-23 में 97.67 LMT धान खरीदा गया था, वहीं 2025-26 में 15 जनवरी की स्थिति में 23 लाख 481 पंजीकृत किसानों से अब तक एक करोड़ 24 लाख 86 हजार 723 मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी हो चुकी है. इन किसानों को कुल मिलाकर 28 हजार 164 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. 



गड़बड़ी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

राज्य में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर की जा रही धान खरीदी में अनियमितता बरतने के फलस्वरूप समिति प्रबंधकों तथा धान खरीदी से जुड़े 38 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. इनमें 31 कर्मचारियों के विरूद्ध निलंबन तथा निलंबित, एक की सेवा समाप्ति, दो को सेवा से पृथक, एक को कार्य से पृथक और तीन कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है.