Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रेल संरक्षा के सजग प्रहरियों को आज महाप्रबंधक ने किया सम्मानित

  *दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान संरक्षा कोटि के 04 कर्मचारियों का सम्मान* बिलासपुर . 28 जनवरी-   रेल प...

Also Read

 


*दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, मुख्यालय में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान संरक्षा कोटि के 04 कर्मचारियों का सम्मान*

बिलासपुर .

28 जनवरी-  

रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत संरक्षा कोटि के 04 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं संरक्षा सबंधी सराहनीय कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के द्वारा सम्मानित किया गया।

आज की बैठक में सम्मानित होने वाले रेल कर्मचारियों में कृष्ण कुमार गुप्ता जो कि लोको पायलट(गुड्स)/ बिलासपुर , मालगाड़ी में ड्यूटि कर रहे थे,  दिनांक 28.12.2025 को कार्य के दौरान गतौरा-जयरामनगर सेक्शन में, डाउन दिशा से आती हुई मालगाड़ी में ब्रेक वेन से 15-16 वें वेगन में हॉट एक्सल देखा। उन्होने इसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर एवं ऑन ड्यूटि संबंधित अधिकारियों को दी । उनकी इस सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में  संरक्षा सुनिश्चित हुई । 

महेश कुमार श्रीवास, जो कि भाटपारा में तकनीशियन-1 के पद पर कार्यरत है । दिनांक 28.12.2025 को हथबंद –भाटापारा सेक्शन में फूट पेट्रोल्लिंग के दौरान उन्होने देखा की कि.मी. 779/12A -1 पर एक्स-जंपर जो कि 90% कटा हुआ देखा । उन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया ।  इस प्रकार, इनकी सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई । 

राहुल आनंद राव वाघमारे जो  ट्रैक मैंटेनर ग्रेड-IV आमगाँव नागपुर  मंडल में कार्यरत हैं , ने दिनांक 03/04.12.2025 को रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान सालेकसा-दरेकसा सेक्शन में  961/09-11 पर वेल्ड फेल्योर देखा । उन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दिया । तत्पश्चात, आगे की कार्यवाही कर इस लाइन पर संरक्षा के साथ ट्रेनों को रवाना किया गया ।  इस प्रकार, इनकी सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन  में   संरक्षा सुनिश्चित हुई ।

इसी प्रकार राजु बिश्राम, कीमेन गेंग नंबर 03 सिवनी नागपुर ने दिनांक 22.12.2025 को  गंगाटोला (पैसेंजर हाल्ट )– केओलरी सेक्शन में ड्यूटी के दौरान कि. मी. 1138/8C-9C में रेल फेल्योर देखा । उन्होने तत्काल इसकी सूचना सर्वसंबंधित को दी।  इस प्रकार, इनकी सजगता एवं सतर्कता से ट्रेन परिचालन में संरक्षा सुनिश्चित हुई

संरक्षा कोटि के इन सभी कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर श्री विजय कुमार साहु, अपर महाप्रबंधक,  श्री अनूप कुमार सतपथी प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी, विभागाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।