Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई,असल बात आदिवासी युवा प्रभाग, भिलाई द्वारा आयोजित “TRIBAL CANVAS OF CHHATTISGARH 2025” कार्यक्रम में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं स...

Also Read

भिलाई,असल बात


आदिवासी युवा प्रभाग, भिलाई द्वारा आयोजित “TRIBAL CANVAS OF CHHATTISGARH 2025” कार्यक्रम में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को इस भव्य एवं सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

अपने उद्बोधन में श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व का भाव जागृत होना ही समाज की उन्नति का सशक्त आधार है। आपसी मेल-जोल और सहभागिता से सामाजिक एकता मजबूत होती है। आज के युवाओं को अपनी संस्कृति, परिधान, बोली और भाषा पर गर्व करना चाहिए, न कि उनसे दूर होना चाहिए—यही हमारी पहचान और शक्ति है। कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारीगण—

श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा एवं श्री सोम सिंह सहित समाज के वरिष्ठजन, माताएँ-बहनें एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध आदिवासी संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन एवं युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जागृत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।

असल बात,न्यूज