BSE पर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया के शेयर की कीमत ₹351.75 है. इस ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज को सेलर का ब्रोकर नियुक्त किया गया है. सित...
BSE पर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया के शेयर की कीमत ₹351.75 है. इस ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज को सेलर का ब्रोकर नियुक्त किया गया है. सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास कंपनी में 59.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. मशहूर घड़ी बनाने वाली कंपनी टाइमेक्स ग्रुप इंडिया लिमिटेड के प्रमोटर, टाइमेक्स ग्रुप लग्जरी वॉचेस BV, ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी में 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रहे हैं. यह बिक्री 29 और 30 दिसंबर को होगी.
Timex Group India OFS
इस बिक्री में 45.09 लाख इक्विटी शेयर शामिल होंगे. 30 सितंबर 2025 तक ये शेयर कंपनी की पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 4.47 प्रतिशत थे. OFS ₹275 प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर पेश किया जाएगा.
यह ऑफर 29 दिसंबर को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा. रिटेल निवेशक और पात्र नॉन-रिटेल प्रतिभागी 30 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे. OFS के तहत ओवरसब्सक्रिप्शन की स्थिति में प्रमोटर के पास अतिरिक्त 4.47 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प भी होगा. इस तरह कुल बिक्री कंपनी की इक्विटी का लगभग 8.93 प्रतिशत तक हो सकती है. इस ट्रांजैक्शन के लिए कोटक सिक्योरिटीज को सेलर का ब्रोकर नियुक्त किया गया है. टाइमेक्स ग्रुप इंडिया ने बताया कि OFS कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के नियमों के अनुसार BSE पर एक अलग विंडो के जरिए किया जाएगा.
BSE पर टाइमेक्स ग्रुप इंडिया के शेयर की मौजूदा कीमत ₹351.75 है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹3,500 करोड़ से ज्यादा है. सितंबर 2025 के अंत तक प्रमोटर्स के पास 59.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. शेयर की कीमत पिछले दो साल में दोगुनी हो चुकी है. इसने एक साल में 76 प्रतिशत और छह महीने में 47 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में यह शेयर करीब 1,000 प्रतिशत तक चढ़ चुका है.जुलाई–सितंबर 2025 तिमाही में टाइमेक्स ग्रुप इंडिया का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹243.67 करोड़ रहा. वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹30.23 करोड़ दर्ज किया गया.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


