दुर्ग। असल बात news. राष्ट्रीय सेवा योजना, बीआईटी दुर्ग के रेड रिबन क्लब द्वारा एचडीएफसी बैंक भिलाई के सहयोग से रक्तदान को प्रोत्साहित क...
दुर्ग।
असल बात news.
राष्ट्रीय सेवा योजना, बीआईटी दुर्ग के रेड रिबन क्लब द्वारा एचडीएफसी बैंक भिलाई के सहयोग से रक्तदान को प्रोत्साहित करने हेतु रक्तदान शिविर एवं जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना, रक्त की आवश्यकता एवं महत्व से अवगत कराना तथा सभी को मानवता की सेवा हेतु प्रेरित करना रहा। विशेषज्ञों ने सुरक्षित रक्तदान से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त किसी के जीवन का आधार बन सकता है।
शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व सीएमओ श्री जे. पी. मेश्रराम (नोडल हेड – ब्लड बैंक), श्री महेन्द्र ठाकरे (क्लस्टर हेड – एचडीएफसी भिलाई), डॉ. आफ्तांश वैष्णव (मेडिकल ऑफिसर) एवं टी. एस. एंथनी सर की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने विद्यार्थियों को समाज सेवा और मानवीय मूल्यों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।
इस दौरान रक्तदान से पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण, मार्गदर्शन सत्र, जागरूकता पर चर्चा एवं स्वैच्छिक रक्तदान की गतिविधियाँ संचालित की गईं। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह एवं जोश के साथ कार्यक्रम में भाग लेते हुए मानव सेवा का संदेश प्रसारित किया। कार्यक्रम में कुल 64 यूनिट रक्तदान किया गया, जो विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का उत्कृष्ट उदाहरण है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी एवं प्रोग्राम अधिकारी श्री अभिजीत लाल की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हो पाया। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सेवा-भाव को प्रबल करते हैं तथा समाज को स्वास्थ्य और मानवता की दिशा में आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


