भिलाई . असल बात news. बीएसपी वर्कर्स यूनियन(BWU) संयंत्र के ई.एम.डी मुख्य महाप्रबंधक से, बैठक कर विभिन्न विभागों में कार्य के दौरान द...
भिलाई .
असल बात news.
बीएसपी वर्कर्स यूनियन(BWU) संयंत्र के ई.एम.डी मुख्य महाप्रबंधक से, बैठक कर विभिन्न विभागों में कार्य के दौरान दुर्घटना को रोकने के विषय के साथ सुरक्षा मानकों के मुद्दे पर चर्चा की.
भिलाई इस्पात संयंत्र के एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्मेंट (EMD) के मुख्य महाप्रबंधक श्री एमवीवीएस मूर्ति के साथ विभाग में विगत दिनों हुई कार्य दुर्घटना एवं विभागीय सुरक्षा मानकों पर चर्चा व वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी के लिए एक अधिकृत बैठक BWU यूनियन की हुई।
यूनियन पदाधिकारियों ने इस संबंध में विगत दिनों हुई विभागीय कार्य दुर्घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मुख्य महाप्रबंधन से प्राप्त की। दुर्घटना में जो व्यक्ति घायल हुए थे।उनकी वर्तमान स्थिति और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं पर गंभीर चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान पदाधिकारीयों ने ऑक्सीजन मॉनिटर के पुरानी बैट्रींयों की समस्या को बताई । जिस पर मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि नई बैटरियां आ चुकी है और वर्तमान समय पर कोई समस्या नहीं है।
यूनियन पदाधिकारी ने संज्ञान में लाया की, ईएमडी विभाग की सारी गैस पाइपलाइन पुरानी हो चुकी हैं और लगभग जमीन से काफी ऊपर स्ट्रक्चर पर है। जिस पर चढ़ने के लिए अभी भी कई जगह मंकीलैडल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस समय भिलाई इस्पात संयंत्र के नियमित कर्मचारियों की औसत आयु लगभग 50 वर्ष से ऊपर हो गई है। ऐसे समय पर मंकीलैडल अपने इक्विपमेंट और टूल्स के साथ चढ़ना काफी खतरनाक होता है।
जबकि वर्तमान समय में इंडस्ट्रियल एरिया में मंकीलैडल सीढ़ियां प्रतिबंधित कर दी गई है। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि ज्यादातर एरिया में हमने जिगजाग सीढ़ियों का निर्माण कर लिया है। और बचे हुए जगहो में भी जल्द परिवर्तन करने का प्रयास चल रहा है।
बैठक के दौरान यूनियन पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को सुझाव दिया कि ईएमडी विभाग के सभी कर्मचारियों का इंडस्ट्रियल हेल्थ एंड सेफ्टी नियम के तहत मेडिकल चेकअप एवं संपूर्ण जांच आवश्यक रूप से कराई जाए एवं जो कर्मचारी मेडिकल जांच के दौरान मेडिकल बोर्ड के द्वारा कैटिगरी Aऔर B वर्ग के जॉब के लिए अनफिट घोषित किए जाते हैं उन्हें तुरंत वर्कस एरिया के बाहर नॉन वर्क एरिया में पोस्टिंग के लिए प्रेषित करें। ताकि उसके जीवन एवं उसके परिवार की संपूर्ण सुरक्षा हो सके।
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि कोक ओवन गैस पाईप लाईन में नैफ्टा अधिक मात्रा में जमा होना ठीक नहीं है उसे रोकने के सार्थक उपाय करने की नितांत आवश्यकता है ll यूनियन प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि विभागीय प्रबंधन को ठेका श्रमिकों को मिलने वाले व्यक्ति गत सुरक्षा के साधनों (PPE) की क्वॉलिटी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है ll यूनियन को अक्सर शिकायत मिलती रहती है कि स्टैंडर्ड क्वॉलिटी के पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा के साधनों का अभाव रहता है ll जबकि बी एस पी प्रबंधन हर ठेका श्रमिकों के सुरक्षा साधनों के लिए ठीकेदारों को अलग से राशि मुहैया कराता है ll
बैठक में प्रमुख रूप से पीवीवीएस मूर्ति (मुख्य महाप्रबंधक), सी चंद्रशेखर (जीएम इंचार्ज)
यूनियन प्रतिनिधि मंडल में बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह,अतिरिक्त महासचिव दिलेश्वर राव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेख मेहमूद, उप महासचिव विमल कांत पांडे एवं वरिष्ठ सचिव श्री धनंजय कुमार गिरी उपस्थित थे।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


