Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

अवैध धान भंडारण के विरुद्ध जारी रहे कार्रवाई अभियान: कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा,गेट पास एप में केंद्रों में धान लाने वाले वाहन की फोटो अनिवार्य, रकबा समर्पण पर जोर

कवर्धा,असल बात कलेक्टर  वर्मा ने नोडल ऑफिसर्स और समिति प्रबंधकों की बैठक में दिए निर्देश कवर्धा, /जिले में चल रही धान खरीदी के सुचारू संचालन...

Also Read

कवर्धा,असल बात




कलेक्टर  वर्मा ने नोडल ऑफिसर्स और समिति प्रबंधकों की बैठक में दिए निर्देश

कवर्धा, /जिले में चल रही धान खरीदी के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने सभी उपार्जन केंद्रों के नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि किसानों के   छूटे हुए खसरों की लिंकिंग एग्रीस्टेक में किया जा रहा है। यह काम जल्द पूरा किया  जाना है। सभी संबंधित विभागों को इसके लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं। समिति स्तर पर किसानों को हेल्प डेस्क के माध्यम से खसरा लिंकिंग कराने की मॉनिटरिंग नोडल ऑफिसर करें। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है किन्तु हमारा प्रयास हो कि जितनी जल्दी हो सके इन छूटे हुए खसरों की लिंकिंग कराएं, ताकि किसान आसानी से धान बेच सकें।


उन्होंने समितियों में धाम बेचने आने वाले किसानों के वाहन की फोटो खींचकर गेट पास ऐप में अपलोड किए जाने के निर्देश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कटने वाले टोकन पर बिक्री के लिए आने वाले किसान जिस वाहन में धान लेकर आते हैं उसकी पर्ची बनाने के बाद तत्काल फोटो खींचकर अपलोड कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यह पारदर्शी खरीदी व्यवस्था का एक प्रमुख चरण है। अतः आवश्यक है कि हर केंद्र से प्रतिदिन आने वाले वाहनों की फोटो ऑनलाइन प्रविष्ट की जाए।


बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रुचि शार्दूल, खाद्य अधिकारी श्री सचिन मरकाम, डीएमओ श्री अभिषेक मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी श्री मदन मोहन साहू एवं श्री अनिल वर्मा सहित विभागीय अधिकारी और समितियों के नोडल ऑफिसर्स उपस्थित रहे।


*शत प्रतिशत रकबा समर्पण पर फोकस*

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि धान खरीदी में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ऐसे किसान जिन्होंने धान की फसल नहीं ली है, उनके शत प्रतिशत रकबा समर्पण कराया जाए। इसके साथ ही ऐसे कृषक जो एक बार मे अपना पूरा धान बेच चुके हैं और कोई रकबा शेष बचता हो तो उसे भी समर्पित कराएं। इसके लिए समिति स्तर पर प्रयास किए जाएं।


*कोचियों पर तत्काल करें सख्त कार्रवाई, संदिग्ध वाहनों की करें जांच

कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी नोडल ऑफिसर्स से कहा कि कोचियों अथवा व्यापारिक प्रतिष्ठानो में अवैध रूप से धान को खपाने के लिए जमा कर के रखे जाने की कोई सूचना मिलती है तो उस पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। किसी भी चलित संदिग्ध वाहन की जांच करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार से अवैध धान के आवक को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

असल बात,न्यूज