असल बात,न्यूज छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2025–26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक...
असल बात,न्यूज
छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2025–26 को रजत जयंती वर्ष के रूप में पूरे प्रदेश में उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में संघ मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार प्राथमिक लघु वनोपज समितियाँ रेंगाखार, खारा, खैरबना, लालपुर राजानवागांव, मोतिमपुर, जूनवानी, सहसपुर, छोटुपारा, कोयलारझोरी एवं चिल्फी में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलनों का सफल आयोजन किया गया। उक्त समस्त कार्यक्रम प्रबंध संचालक/वनमण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुए।
आयोजित सम्मेलनों में बड़ी संख्या में तेंदूपत्ता संग्राहकों ने सहभागिता करते हुए योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम के दौरान संग्राहकों को तेंदूपत्ता संग्रहण, गुणवत्ता सुधार, पारिश्रमिक भुगतान प्रक्रिया एवं शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
सम्मेलन में सहायक प्रबंधक, समिति प्रबंधक, संचालक मंडल सदस्य, फड़ मुंशी, वनधन मित्र, ग्राम प्रतिनिधि, स्थानीय मार्गदर्शक, महिला स्व-सहायता समूह के सदस्य तथा वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने संग्राहकों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने तथा संगठित रूप से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
असल बात,न्यूज


"
"
" alt="" />
" alt="" />


