Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला अज्ञात महिला का बोरे में पैक शव, जांच तेज, कई तथ्य हैं,जिनसे पुलिस को जल्दी ही मिल सकती है पूरी जानकारी

  भिलाई  . असल बात news.  सुपेला भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक अज्ञात महिला का बोरे में पैक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला की उम्र...

Also Read


 भिलाई  .

असल बात news. 

सुपेला भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज एक अज्ञात महिला का बोरे में पैक शव मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है.उसकी अभी समाचार लिखने तक पहचान नहीं हो सकी है.जिला पुलिस प्रशासन ने मृतका के बारे में कोई भी जानकारी होने पर उसकी सूचना देने की अपील की है.

पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात महिला का शव सुपेला अंडर ब्रिज के पास मिला है.यह शव बोरे में बंद मिला है.आते जाते लोगों ने उसे देखा तो उसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कहीं हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद शव यहां लाकर फेंक दिया गया है.

जानकारी के अनुसार मृतका के  बाएं हाथ में महादेव त्रिसूल मैं लिखा है, 07 नग स्टार बने है.बाएं हाथ में ही महादेव के नीचे लखन सुरेश B M आरती का गोदना है.बाएं हाथ तरजनी अंगुली के पीछे A का गोदना है. बायीं कलाई मैं काला धागा बंधा है. बाये कलाई मैं सफ़ेद आसमानी 03 नग चूड़ी दायी कलाई मैं 01 आसमानी सफ़ेद चूड़ी है.दोनों पैर के अंगूठे में लोहे का रिंग है.दाये कान मैं टॉप्स है l फिरोजा कलर का पेटीकोट हैl

जिला पुलिस प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि उक्त अज्ञात महिला के पहचान के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर 8878505555 या थाना प्रभारी सुपेला के मोबाइल नंबर 7988522909 पर सूचित किया जा सकता है.