दुर्ग . असल बात news. दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचंदन आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर बै...
दुर्ग .
असल बात news.
दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रीतपाल बेलचंदन आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर बैंक में एक संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया है. यही बैंक के नवनियुक्त उपाध्यक्ष नरेश यदु भी पदभार ग्रहण करेंगे. नवनियुक्त अध्यक्ष श्री बेलचंदन ने कहा है कि वह अपने कार्यकाल में सहकारिता के मूल मंत्र—विश्वास, सहभागिता और विकास को आधार बनाकर किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध कराने और, बेहतर बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करने प्राथमिकतापूर्वक काम करेंगे। उन्होंने यह जिम्मेदारी मिलने पर सरकार और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया है.
किसान नेता प्रीतपाल बेलचंदन ने भाजपा संगठन, के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दायित्व मेरे लिए सम्मान के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है।
साथ ही कहा कि वे यह विश्वास दिलाते हैं कि अविभाजित दुर्ग जिला—दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा—के किसानों, कृषक समूहों और सहकारी समितियों के हित में सहकारिता को सशक्त माध्यम बनाकर कार्य करेंगे। किसानों की प्रगति, उनकी उन्नति और आर्थिक मजबूती के लिए सहकारी बैंक की सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ और प्रभावी बनाने का सतत प्रयास रहेगा।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


