असल बात,भिलाई दुर्गा समिति टाटा लाइन, कोहका (भिलाई) द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भगवताचार्य एवं प्रवचनकर्ता सुश्...
असल बात,भिलाई
दुर्गा समिति टाटा लाइन, कोहका (भिलाई) द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भगवताचार्य एवं प्रवचनकर्ता सुश्री गोपिकेश्वरी देवी जी के श्रीमुख से हो रही पावन कथा में एच.टी.सी. कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ सम्मिलित हुए और कथा का रसपान किया।इस अवसर पर उन्होंने कथा व्यास को सादर प्रणाम करते हुए सभी नगरवासियों को इस दिव्य एवं भव्य धार्मिक आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयोजन समिति के सदस्य एवं सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह निम्मे, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री रमन राव, श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री वाजिद अंसारी, श्री हरेंद्र यादव, सोम सिंह सहित अन्य गणमान्य सदस्य , व नगरवासी उपस्थित रहे।
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


